आरामबाग में निगम के पार्क में असामाजिक गतिविधियों का आरोप, महिलाओं ने किया प्रतिवाद

महिलाएं एकजुट होकर नगरनिगम के चेयरमैन समीर भंडारी के ऑफिस पहुंचीं। बताया जाता है कि महिलाओं ने उनसे स्पष्ट रूप से कह दिया था कि अगर पार्क की हालत नहीं सुधरी तो वह बड़ा आंदोलन करेंगी।

By Debarghya Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 14, 2025 19:16 IST

समाचार एई समय : आरामबाग नगरनिकाय द्वारा नियंत्रित बोटिंग पार्क और स्विमिंग पूल क्या समाजविरोधियों का अड्डा बन गया है? स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरामबाग के तालारपाड़ क्षेत्र में स्थित उक्त स्विमिंग पूल और बोटिंग पार्क में खुलेआम शराब और गांजे की दुकान चल रही है। पार्क में ऑफिस का एक कमरा होने के बावजूद वहां हमेशा ताला लटका रहता है।

आरोप है कि वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता है। इसी मौके का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने इस जगह को अपने कब्जे में ले लिया है। आवारा युवकों की आवाजाही, युगलों के खुलेआम अशिष्टता जैसी घटनाएं यहां आम होती जा रही हैं जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। इस बात को लेकर स्थानीय महिलाएं सक्रिय हो गई हैं।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले स्विमिंग पूल के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद महिलाएं एकजुट होकर नगरनिगम के चेयरमैन समीर भंडारी के ऑफिस पहुंचीं। बताया जाता है कि महिलाओं ने उनसे स्पष्ट रूप से कह दिया था कि अगर पार्क की हालत नहीं सुधरी तो वह बड़ा आंदोलन करेंगी। जरूरी होने पर कानून भी अपने हाथों में लेने से पीछे नहीं हटेंगी।

आरोप है कि महिलाओं का 'रौद्र' रूप देखकर चेयरमैन का मिजाज बिगड़ गया। उन्होंने सीधे तौर पर महिलाओं से कह दिया था कि जो चाहे आप लोग कर लीजिए। इससे नगरनिगम परिसर में भी तनाव फैल गया। बताया जाता है कि इसके बाद महिलाएं आरामबाग थाने में अपनी शिकायत लेकर गयी थी लेकिन आरोप है कि वहां भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। अपनी शिकायतों पर कोई सुनवाई न होते देख थाने से निकलकर महिलाओं ने सबसे पहले पार्क में घुसकर आवारा युवकों को भगाया। असामाजिक तत्व भी महिलाओं को देखकर डर के मारे भाग खड़े हुए। इस घटना से नगर निगम बेहद परेशान हो गया है।

सवाल है कि निगम द्वारा नियंत्रित बोटिंग पार्क और स्विमिंग पूल में कोई सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं नियुक्त किया गया है? पार्क की देखरेख के लिए लोग क्यों नहीं रखे गए? आरोप है कि कागजी तौर पर पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड का पद होने के बावजूद वास्तव में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इसके लिए जो पैसा आवंटित होता है, वह पैसा कहां जा रहा है? तुरंत पार्क में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइज़र की नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोग सक्रिय हो गए हैं।

बताया जाता है कि आरामबाग के 19 नंबर वार्ड के तालारपाड़ क्षेत्र में जहां पार्क स्थित है वहां संभ्रांत लोगों का निवास है। उनमें से कोई व्यापारी है, कोई सरकारी नौकरीपेशा है। वहां इस तरह की घटना से शासक दल भी बेहद परेशान हो गया है।

चेयरमैन समीर भंडारी का आश्वासन है कि सभी व्यवस्थाएं हो जाएंगी। यह सब काम जल्दीबाजी में संभव नहीं। उन्होंने सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

Prev Article
बुधवार से आरामबाग में अनिश्चितकाल के लिए बंद की गयी निजी बस सेवाएं, क्यों?
Next Article
मां के हाथ से बना पीठा खाकर निकला था खेलने, पड़ोसी के ताला बंद घर से बरामद हुआ शव

Articles you may like: