‘कोई गलत कदम न उठाएं’, राज्य में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा या SIR शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता को यही संदेश दिया था। इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी, कूचविहार के दिनहाटा और बीरभूम के इलमबाजार में SIR की घोषणा के बाद इन तीनों जगहों पर मौत हुई थी। उसके बाद ही ममता बनर्जी ने आम लोगों के एकजुट रहने का आश्वासन दिया था।
इसके बावजूद शनिवार को पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर में बिमल सांतरा नामक एक व्यक्ति की असामान्य मौत की घटना हुई। उनके बेटे का दावा है कि पिता लंबे समय तक तमिलनाडु में काम करते थे। SIR की घोषणा के तुरंत बाद उनके पिता चिंतित थे। उसी चिंता के चलते उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के सामने आने के तुरंत बाद ही उस परिवार के समर्थन में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की टीम मृतक के परिवार वालों से मिले। सूत्रों के अनुसार तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर बर्दवान जिला अध्यक्ष रवि चटर्जी और बर्दवान नगरपालिका के चेयरमैन व पार्षद स्वपन देवनाथ मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बैरकपुर की एक महिला के परिवार ने भी दावा किया था कि SIR के आतंक के कारण वह महिला आग में झुलसकर आत्महत्या कर गई थी। उस घटना की जांच अभी जारी है। इसी बीच पूर्व मेदिनीपुर में बिमल सांतरा की मृत्यु के बाद उनके पुत्र के दावे को लेकर नया हंगामा मच गया है।