शुरू हो रही है दुर्गापुर-वाराणसी सीधी उड़ान सेवा, कब से और क्या होगा टाइम टेबल?

इसी महीने के अंत से दुर्गापुर-वाराणसी रूट पर विमान सेवाओं को शुरू कर दिया जा रहा है। बताया जाता है कि वर्तमान में इस रूट पर सप्ताह में मात्र 3 दिन ही उड़ान आवाजाही करेगी।

By Moumita Bhattacharya

Oct 03, 2025 18:48 IST

आखिरकार शुरू होने वाली है दुर्गापुर से वाराणसी के बीच विमान सेवाएं। काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने के अंत से दुर्गापुर-वाराणसी रूट पर विमान सेवाओं को शुरू कर दिया जा रहा है। बताया जाता है कि वर्तमान में इस रूट पर सप्ताह में मात्र 3 दिन ही उड़ान आवाजाही करेगी।

इस बारे में अंडाल एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल ने बताया कि सप्ताह में 3 दिन ही इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) सीधी उड़ान मिलेगी। वर्तमान समय में अंडाल दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर, बागडोगरा और गुवाहाटी रूट पर नियमित रूप से उड़ानों का संचालन किया जाता है। अब इस कड़ी में वाराणसी का नाम भी जुड़ने वाला है।

लेकिन कब से दुर्गापुर-वाराणसी रूट पर उड़ान सेवाएं शुरू होने वाली है?

इस बारे में बताते हुए कैलाश मंडल ने बताया कि 28 अक्तूबर से नए रूट पर विमान सेवाएं शुरू हो रही हैं। सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वाराणसी के लिए सीधी उड़ानें मिलेंगी। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापुर से दोपहर 1.45 बजे इंडिगो एयरलाइंस की विमान उड़ान भरेगी जो दोपहर 3 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर दोपहर 3.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमान शाम 5 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने यानी अगस्त में आसनसोल के तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें पश्चिम वर्धमान के जिलाधिकारी पोन्नमबलम एस और अंडाल एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल भी उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान भविष्य की योजनाओं, एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ ही अन्य रूट्स पर विमान सेवाओं को शुरू करने के विषय में भी बात की गयी थी।

बताया जाता है कि इस बैठक के बाद ही यह तय कर लिया गया था कि अक्तूबर में वाराणसी को हवाई मार्ग से अंडाल के साथ जोड़ दिया जाएगा। जल्द ही लखनऊ और जयपुर के लिए भी सीधी विमान सेवाओं को शुरू करने की योजना बनायी जा रही है।

Prev Article
DVC ने बढ़ायी पानी छोड़ने की मात्रा, कौन से जिलों पर मंडराई फिर से बाढ़ की आशंका?
Next Article
SIR का डर ? फिर एक खुदकशी, मृतक के बेटे का यह है आरोप

Articles you may like: