आसनसोल डिवीजन में विक्रेताओं को रेलवे देगा पहचान पत्र, रहेगा QR कोड भी

By Author : Debarghya Ghosh, Published By : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:14 IST

प्रत्येक विक्रेता के आईडी कार्ड में जो क्यूआर कोड होगा, उसे स्कैन करके यात्री तुरंत उस विक्रेता का नाम, लाइसेंस संबंधित जानकारी, आधार नंबर, पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।

आसनसोल, 14 सितंबर : रेल के लाइसेंस प्राप्त कैटरिंग के विक्रेताओं को आसनसोल डिवीजन में विशेष पहचान पत्र दिया जा रहा है। इस पहचान पत्र या आईडी कार्ड में नारंगी टैग युक्त क्यूआर कोड होगा। पूर्व रेल सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर रेल बोर्ड के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

इस पहचान पत्र का उद्देश्य क्या है, इस प्रश्न के उत्तर में आसनसोल डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टेशन और ट्रेन में अवैध बिक्री रोकना, सही स्वास्थ्य नियमों को सुनिश्चित करना और यात्रियों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय कैटरिंग सेवा सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य है।

जानकारी मिली है कि प्रत्येक विक्रेता के आईडी कार्ड में जो क्यूआर कोड होगा, उसे स्कैन करके यात्री तुरंत उस विक्रेता का नाम, लाइसेंस संबंधित जानकारी, आधार नंबर, पुलिस वेरिफिकेशन के दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे। विक्रेता का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

केवल उन्हीं विक्रेताओं को यह आईडी कार्ड मिलेगा, जिनके पास पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट होगा। ड्यूटी के दौरान विक्रेताओं को यह आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से गले में लटकाना होगा। रेलवे का अनुरोध है कि यात्री केवल उन्हीं विक्रेताओं से खाना और चाय, कॉफी व पेय जल खरीदें, जिनके पास यह सरकारी पहचान पत्र हो।

Prev Article
Durga Puja 2025 : एक करोड़ से अधिक रुद्राक्षों से सजाया जाएगा चेतला अग्रणी का पंडाल
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: