दिल्ली से पटना के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कब से?

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के बीच चलेगी। इस महीने के आखिरी सप्ताह में इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 18:54 IST

त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच पटना वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में किये गये दावों की मानें तो देश की पहली वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के बीच चलेगी। बताया जाता है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है।

कितना लगेगा समय?

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जाता है कि दिल्ली से पटना के बीच की दूरी को तय करने में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को महज 11 घंटे का समय लगेगा। दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने इन ट्रेन का टाइम टेबल भी बना लिया है। इस ट्रेन को लंबी दूरी को तय करने के लिए ही डिजाइन किया गया है।

क्या होगी टाइमिंग और ठहराव?

जानकारी के अनुसार दिल्ली-पटना रूट पर चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना से रात को 8 बजे खुलेगी जो दिल्ली सुबह 7.30 बजे पहुंच जाएगी। यह समय इस रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस से भी कम होने वाला है। पटना से खुलने के बाद रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव बक्सर, आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर में होने की संभावना है।

उम्मीद की जा रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। लंबी दूरी तय करने में सुरक्षा के साथ ही उन्हें आरामदायक विकल्प भी उपलब्ध हो जाएगा। बताया जाता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी।

गौरतलब है कि इस ट्रेन में कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश प्रूफ कोच, सीसीटीवी कैमरा, बायो वैक्यूम शौचालय, यूएसबी चार्जिंग प्वाएंट और रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रथम श्रेणी के कोच में गर्म पानी का शावर भी उपलब्ध होगा। ट्रेन की साज-सज्जा को विमानों जैसा ही बनाया गया है। हालांकि इस ट्रेन के शुरू होने के संबंध में भारतीय रेलवे की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गयी है।

Prev Article
एयरपोर्ट पर न कहें यह बात, वरना हवालात में गुजरेगी रात और लग सकता है जीवन भर का बैन
Next Article
पहली चीता सफारी कुनो नेशनल पार्क में हुई शुरू, जानिए कितना होगा खर्चा?

Articles you may like: