अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) से होकर अक्सर आवाजाही करते हैं और अपना सामान लेकर मेट्रो का सफर आपको मुश्किल भरा लगता है, तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट से लग्जरी बस सेवाओं की शुरुआत होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी इंटरसिटी बस सेवा होने वाली है, जो यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से आवाजाही को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान बना देगी।
शुरू होने वाली है लग्जरी बस सेवा
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जहां से होकर हर साल 100 मिलियन से ज्यादा यात्री घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का लाभ उठाते हैं। यातायात संपर्क के मामले में भी दिल्ली एयरपोर्ट को देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट माना जाता है, जहां तक पहुंचने के लिए हर 5 में से 1 यात्री यातायात के सार्वजनिक साधनों का ही इस्तेमाल करता है।
अब एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लग्जरी बस सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया गया है। जो यातायात का न सिर्फ पॉकेट-फ्रेंडली बल्कि तेजी से विकसित हो रहे नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों तक आवाजाही को भी आसान बना देगा।
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लीक्स बस के साथ पार्टनरशिप में लग्जरी बस सेवाओं को नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लिए शुरू किया जाएगा। यह बस सेवाएं दिन अथवा रात के ऐसे समय में भी उपलब्ध करवायी जाएंगी जब यात्रियों को मेट्रो सेवाएं या कैब आदि मिलने में परेशानी होती है।
आरामदायक सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी कैमरा की सुरक्षा, सामान रखने के लिए अलग से जगह और क्रु के प्रशिक्षित सदस्य जो यात्रियों की हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होंगे, कुछ ऐसी सुविधाएं होंगी जो इन लग्जरी बस सेवाओं को खास बना देंगी।
कितना लगेगा समय और ठहराव?
इन लग्जरी बसों को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे इंतजार करने का समय भी घटेगा। ग्रेटर नोएडा व नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है, जो ट्रैफिक के घनत्व पर निर्भर करेगा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जहां-जहां इन बसों का संभावित ठहराव होगा, उनमें शामिल है -
- सेक्टर 16
- बोटैनिकल गार्डन
- गोल्फ कोर्स रोड
- गौर सिटी
- जेपी विशटाउन
- परी चौक
इन बसों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। यात्री फ्लीक्स बस के मोबाइल ऐप (FlixBus app), आधिकारिक वेबसाइट (flixbus.in), रेडबस, मेकमाई ट्रीप और पेटीएम आदि से इन बसों की बुकिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 2 पर इन बसों का बुकिंग काउंटर भी खोला जाएगा।