कोलकाता व आसपास के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों, खासतौर पर बुजुर्ग या दुर्गा पूजा के समय देश के दूसरे शहरों से महानगर कोलकाता में घूमने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने विशेष पहल की है।
राज्य सरकार ने कोलकाता व आसपास के जिलों के दुर्गा पूजा पंडालों में घूमने के लिए विशेष 'पूजा परिक्रमा' पैकेज की शुरुआत की है। इसमें वॉल्वो बस में बैठाकर लोगों को पारिवारिक दुर्गा पूजा के साथ-साथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडालों में भी घुमाया जाएगा।
कब और कहां से खुलेगी बसें?
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा संचालित 'पूजा परिक्रमा' परिक्रमा पैकेज के लिए बसें एस्प्लेनेड बस डिपो से खुलेंगी। यह बसें दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी की सुबह 8 बजे से खुलेंगी। बस में सीट बुक करने के लिए आपको ₹2200 प्रति व्यक्ति का किराया चुकाना होगा, जिसमें सुबह का नाश्ता और लंच भी शामिल होगा।
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एसी वॉल्वो बस से श्रद्धालुओं को कोलकाता व आसपास के विभिन्न इलाकों में घुमाया जाएगा।
कितना होगा किराया?
परिवहन विभाग के उक्त अधिकारी के हवाले से बताया जाता है कि एसी वॉल्वो बस कोलकाता के केंद्र एस्प्लेनेड और उपनगरीय शहर बारासात से खुलेगी। एस्प्लेनेड से खुलने वाली बस में प्रति व्यक्ति किराया ₹2200 और बारासात से खुलने वाली बसों में प्रति व्यक्ति किराया ₹2300 होगा। इसमें सुबह की चाय, नाश्ता और दोपहर का भोजन भी शामिल होगा। इसके अलावा एस्प्लेनेड से जयरामबाटी के लिए भी एक नॉन एसी बस खुलेगी जिसका किराया ₹800 होगा।
षष्टी, सप्तमी और नवमी को जो बसे टॉलीगंज बस टर्मिनस से खुलेगी, वह हावड़ा स्टेशन व आसपास, डनलप और बारासात के दुर्गा पूजा पंडालों में घुमाएगी। यह एक नॉन एसी बस होगी जो इन तीन दिनों में सुबह 9.15 बजे खुलेगी। इस बस का किराया ₹500 से ₹550 प्रति व्यक्ति होगा। कोलकाता में एसी वॉल्वो बस जिन पूजा पंडालों में घुमाएगी उनमें शामिल है एकडालिया एवरग्रीन, सिंघी पार्क, बादामतल्ला आषाढ़ संघ, मुदियाली, शिवमंदिर, मुहम्मद अली पार्क, कॉलेज स्क्वॉयर, बागबाजार सार्वजनिन और बागबाजार पल्ली।
घूम सकेंगे लॉन्च में भी
अगर आप बस में न घूमकर जल परिवहन का लाभ उठाते हुए लॉन्च में घूमना चाहते हैं, तो ऐसा करना भी संभव है। दुर्गा पूजा के दौरान मिलेनियम पार्क से सुबह 11 बजे हुगली नदी में लॉन्च खुलेगी जो हावड़ा जेट्टी होकर आहिरीटोला घाट पहुंचाएगी। वहां से लोगों को बसों में बैठाकर उत्तर कोलकाता के प्रमुख पूजा पंडालों में घुमाया जाएगा जिसका किराया ₹900 प्रति व्यक्ति होगा। लॉन्च के माध्यम से लगभग 5 घंटे घुमाया जाएगा।
कैसे करेंगे बुकिंग?
वॉल्वो बस या लॉन्च में सीट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.wbtconline.com पर जा सकते है या फिर एस्प्लेनेड, जादवपुर, बेहला 14 नंबर बस टर्मिनस या श्याम बाजार ट्राम डिपो से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आरएन मुखर्जी रोड व गणेश चंद्र एविन्यू पर मौजूद परिवहन भवन से भी टिकट खरीदी जा सकती है।