खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कब से?

नवी मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल के केंद्र में 12 स्तंभ हैं, जो किसी फूल की खुली हुई पंखुड़ियों जैसा दिखाई देता है। स्तंभों को महाराष्ट्र की अजंता व एलोरा की गुफाओं से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 03, 2025 17:11 IST

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) के खुलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। हाल ही में डीजीसीए (DGCA) ने नवी मुंबई एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया है। संभावना जतायी जा रही है कि 8-9 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुंबई जा सकते हैं, जिस दौरान एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

नवी मुंबई एयरपोर्ट को वार्षिक तौर पर 9 करोड़ यात्रियों को संभालने वाला डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल के फूल से प्रेरित है। मिली जानकारी के अनुसार लंदन के जाहा हदीद आर्किटेक्ट्स ने इसे कांच व स्टील से बनाया है। दूर से देखने पर यह एयरपोर्ट पानी पर तैरते किसी पारदर्शी कमल के फूल जैसा दिखाई देगा।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में नवी मुंबई एयरपोर्ट को 2 करोड़ यात्रियों को सालाना तौर पर और करीब 400 उड़ानें दैनिक रूप से संभालनी पड़ेगी। बताया जाता है कि शुरुआत के पहले महीने में यहां से प्रतिदिन 60 उड़ाने आवाजाही करेंगी, जिसकी संख्या को अगले 6 महीनों के दौरान बढ़ाकर 240-300 कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट टर्मिनल के केंद्र में 12 स्तंभ हैं, जो किसी फूल की खुली हुई पंखुड़ियों जैसा दिखाई देता है। बताया जाता है कि स्तंभों को महाराष्ट्र की अजंता व एलोरा की गुफाओं से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट को बेहद मजबूती के साथ तैयार किया गया है। बताया जाता है कि एयरपोर्ट टर्मिनल भूकंप के तेज झटकों, तेज हवाओं के थपेड़ों और वजन को झेलने की क्षमता रखता है।

Prev Article
दुर्गा पूजा पर बंगाल सरकार के साथ घूमें कोलकाता, कैसे बुक कर सकेंगे 'पूजा परिक्रमा' पैकेज? जानिए यहां
Next Article
पहली चीता सफारी कुनो नेशनल पार्क में हुई शुरू, जानिए कितना होगा खर्चा?

Articles you may like: