दिल्ली और एनसीआर के मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक ही क्यूआर टिकट से कर सकेंगे सफर

अब आपको दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने के लिए अलग-अलग टोकन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अब एक ही क्यूआर कोड (QR Code) वाली टिकट खरीदकर मेट्रो यात्री अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

By Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 18:59 IST

अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं और अक्सर मेट्रो से आवाजाही करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने के लिए अलग-अलग टोकन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अब एक ही क्यूआर कोड (QR Code) वाली टिकट खरीदकर मेट्रो यात्री अपना सफर पूरा कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि डीएमआरसी के इस फैसले की वजह से मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस बारे में मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश मीणा दोनों मेट्रो के बीच कॉमन क्यूआर कोड टिकट को लॉन्च करने वाले हैं। मीणा कॉमन क्यूआर कोड टिकट 11 सितंबर को लॉन्च करेंगे जिसके बाद यात्री दिल्ली मेट्रो और नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो के बीच एक ही टिकट खरीदकर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

अलग नहीं एक ही क्यूआर कोड वाली टिकट

गौरतलब है कि अब तक दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अलग-अलग टोकन अथवा टिकट खरीदने की जरूरत होती थी क्योंकि दोनों मेट्रो का संचालन अलग-अलग निगमों द्वारा किया जाता है। दिल्ली मेट्रो का संचालन जहां डीएमआरसी करती है, वहीं नोएडा मेट्रो का संचालन एनएमआरसी करती है। लेकिन अब दोनों मेट्रो में यात्रा करने के लिए एक ही क्यूआर कोड वाली टिकट की जरूरत होगी।

बता दें, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन नोएडा को राजधानी से जोड़ती है, जो आगे जाकर एक्वा लाइन से जुड़ती है। एक्वा लाइन की मदद से नोएडा के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचना आसान बन जाता है। जानकारी के अनुसार जल्द ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वन ऐप, वन कार्ड को लॉन्च करने की योजना बना रही है ताकि अलग-अलग कार्ड की जगह एक ही कार्ड से दोनों मेट्रो में ही यात्रा करना संभव हो सकें।

Prev Article
दिल्ली एयरपोर्ट से जल्द लॉन्च होगी लग्जरी बस सेवाएं, कहां-कहां आना-जाना होगा आसान?
Next Article
पहली चीता सफारी कुनो नेशनल पार्क में हुई शुरू, जानिए कितना होगा खर्चा?

Articles you may like: