एयरपोर्ट पर न कहें यह बात, वरना हवालात में गुजरेगी रात और लग सकता है जीवन भर का बैन

एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर काफी सख्ती बरती जाती है, जहां मजाक में, लापरवाही में या बस यूं ही कुछ शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करना वर्जित होता है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 18:54 IST

लंबी दूरी तय करने के लिए एयरपोर्ट या फ्लाईट्स एक बेहतरीन और आरामदायक विकल्प है। लेकिन कई बार चेक-इन, सिक्योरिटी और बोर्डिंग की लंबी लाइनें में खड़े होकर लोग झल्ला जाते हैं। झल्लाहट में या कभी मस्ती-मजाक में कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसका बाद में अफसोस करना पड़ जाता है।

अगर आप एयरपोर्ट से होकर यात्रा करते हैं तो आपको यह तो जरूर पता होगा कि कैंची, चाकू, ईंधन, नेल-कटर, साबुत नारियल जैसी कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें लेकर विमान में सफर नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ शब्द या वाक्य भी ऐसे हैं जिनका एयरपोर्ट परिसर में आप मजाक में भी उच्चारण नहीं कर सकते हैं।

सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं

एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर काफी सख्ती बरती जाती है, जहां मजाक में, लापरवाही में या बस यूं ही कुछ शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करना वर्जित होता है। इन शब्दों या वाक्यों का उपयोग यदि किसी भी भाषा में करता हुआ कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो इसे बेहद गंभीरता के साथ सुरक्षा में सेंध का प्रयास मानते हुए जांच की जाती है।

जिन शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल एयरपोर्ट परिसर या विमान में करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है, वह हैं -

  1. मेरे पास बम है या मेरे बैग में बम है।
  2. विमान का अपहरण (Hijack) कर लिया गया है अथवा Hijack शब्द का उच्चारण करना।
  3. आतंकवादी या इससे संबंधित कोई भी मजाक।
  4. बैग फट सकता है।

बीच रास्ते उतार दिये जाएंगे विमान से

एयरपोर्ट पर इस तरह की बातों का इस्तेमाल करना गैरकानूनी तो नहीं लेकिन ये आपको किसी बड़ी परेशानी में जरूर डाल सकते हैं। डिरेक्टर जनरल ऑफ द ब्यूरो ऑफ सीविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने अपने नियम 29A और 30A के तहत इन शब्दों का उपयोग करने वाले यात्रियों, यात्रियों के समूहों को विमान में प्रवेश करने की अनुमति से रोकने, नो-फ्लाई लिस्ट में डालने, बीच रास्ते में किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतार देने जैसे अधिकारों का प्रावधान किया है। इसके अलावा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

इसलिए बेहतर होगा कि एयरपोर्ट परिसर या विमान के अंदर किसी भी तरह के मजाक को दूर रखते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझे और विमान संचालन में किसी तरह की बाधा पैदा न करें।

Prev Article
दुनिया का एकलौता मंदिर, जहां होती है बिना सिर वाले भगवान गणेश की पूजा, कहां?
Next Article
पहली चीता सफारी कुनो नेशनल पार्क में हुई शुरू, जानिए कितना होगा खर्चा?

Articles you may like: