'भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे', राम मंदिर ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: लखन भारती.

Nov 25, 2025 14:39 IST

PM मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज(मंगलवार) को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। ऐतिहासिक ध्वजारोहण से ठीक पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की।

10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है और इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ‘ॐ’ लिखा है। पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट पर ध्वज फहराया। पीएम ने जो धर्म ध्वज फहराया वो राम मंदिर के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

पीएम मोदी ने किया मेहमानों का अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या ध्वजारोहण समारोह में अपना भाषण खत्म करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मौजूद मेहमानों का अभिवादन किया।

हर किसी को रखा गया विकास के केंद्र में: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में महिला, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आदिवासी, वंचित, किसान, श्रमिक, युवा हर वर्ग को विकास के केंद्र में रखा गया है.’ जब देश का हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र सशक्त होगा, तब संकल्प की सिद्धि में सबका प्रयास लगेगा और सबके प्रयास से ही 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हमें विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा।

प्रधानमंत्री का देशवासियों को संदेश

इसलिए मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं, यह समय कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का है यह समय गति बढ़ाने का है। हमें वह भारत बनाना है जो राम राज्य से प्रेरित हो और यह तभी संभव है जब स्वार्थ से पहले राष्ट्रहित हो, जब राष्ट्रहित सर्वोपरि माना जाए। एक बार फिर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।


शौर्य, धैर्य और सत्य की ध्वजा, भारत के रथ की पीएम ने बताई परिभाषा

भारत की यात्रा को गति देने के लिए ऐसा ही रथ चाहिए- ऐसा रथ जिसके पहिए शौर्य और धैर्य हों, यानी चुनौतियों से टकराने का साहस भी हो और परिणाम आने तक दृढ़ता से डटे रहने का संयम भी हो। ऐसा रथ जिसकी ध्वजा सत्य और सर्वोच्च आचरण हो, यानी नीति, नीयत और नैतिकता से कभी समझौता न किया जाए। ऐसा रथ जिसके घोड़े बल, विवेक, संयम और परोपकार हों, यानी शक्ति भी हो, बुद्धि भी हो, अनुशासन भी हो और दूसरों के हित का भाव भी। ऐसा रथ जिसकी लगाम क्षमा, करुणा और समभाव हो, यानी सफलता में अहंकार न आए और असफलता में भी दूसरों के प्रति सम्मान बना रहे।

सत्य की जीत होती है असत्य की नहीं: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आने वाली सदियां और सहस्र शताब्दियों तक ये धर्म ध्वज प्रभु राम के आर्दशों और सिद्धांतों का उद्घोष करेगा,ये धर्म ध्वज आह्वान करेगा कि सत्य की जीत होती है असत्य की नहीं। ये धर्म ध्वज उद्घोष करेगा कि सत्य ही ब्रह्म का स्वरूप है। सत्य में ही धर्म स्थापित है। ये धर्म धर्म ध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए पर वचन न जाए यानी जो कहा वही किया जाए।’

ये ध्वज सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार स्वरूप है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इसका भगवा रंग और इस पर रचित सूर्यवंश की ख्याति और अंकित कोविदार वृक्ष राम राज्य की कृति को प्रतिरूपित करता है। ये ध्वज संकल्प, सफलता, सदियों से चले आ रहे सपनों का साकार स्वरूप है।’

दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि अयोध्या से निकल गए। पीएम मोदी साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Prev Article
मेरठ की मुस्कान ने जेल में रखा अपनी बेटी का नाम, जेल अधीक्षक ने किया खुलासा, बच्ची का पिता कौन…सस्पेंस ?
Next Article
राम मंदिर ध्वजारोहण विवाद: एसपी सांसद बोले– ‘दलित होने के कारण मुझे नहीं बुलाया’

Articles you may like: