स्टार क्रिकेटर की पत्नी अब राज्य की मंत्री, गुजरात के कैबिनेट में नया चेहरा

रिवाबा ने 2019 साल के मार्च में बीजेपी में शामिल हुई थीं। उसके बाद से पार्टी में उनका लगातार उत्थान देखा गया है।

By अभिरूप दत्त, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Oct 17, 2025 17:50 IST

गांधीनगरः गुजरात के मंत्रिमंडल के नए गठन के समय बीजेपी ने चौंका दिया। भारतीय क्रिकेट स्टार की पत्नी ने मंत्री के रूप में शपथ ली। 17 अक्टूबर को क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने मंत्री के रूप में शपथ ली। रिवाबा ने 2019 साल के मार्च में बीजेपी में शामिल हुई थीं। उसके बाद से पार्टी में उनका लगातार उत्थान देखा गया है।

गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर रिवाबा जडेजा जीती थीं। बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ की महिला विधायक को मंत्रिमंडल में लाकर पार्टी के युवा चेहरे पर भरोसे बढ़ाने का संदेश दिया। इस साल ही गुजरात में नगरपालिका और पंचायत स्तर पर चुनाव है। 2027 में ही विधानसभा चुनाव है। उससे पहले बीजेपी नए सिरे से पार्टी और मंत्रिमंडल को सजाना चाहती है।

गुजरात के युवा बीजेपी विधायकों के चेहरों में से एक हैं रिवाबा जडेजा। भारतीय क्रिकेट स्टार रवींद्र जडेजा की पत्नी की उम्र 34 साल है। 1990 साल के 2 नवंबर को रिवाबा का जन्म हुआ था। उनका परिवार जामनगर में तमाम सामाजिक कार्यों से लंबे समय से जुड़ा हुआ है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रिवाबा 2022 में भाजपा के टिकट पर जामनगर नॉर्थ से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनीं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। नए सिरे से कैबिनेट बनाने का फैसला लेने के बाद ही उस राज्य के मंत्रियों ने यह कदम उठाया। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया गया।

Prev Article
अब भूपेंद्र पटेल की नेतृत्व वाली सरकार में 25 मंत्री, हर्ष संघवी गुजरात के डिप्टी सीएम नियुक्त
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: