गांधीनगरः गुजरात के मंत्रिमंडल के नए गठन के समय बीजेपी ने चौंका दिया। भारतीय क्रिकेट स्टार की पत्नी ने मंत्री के रूप में शपथ ली। 17 अक्टूबर को क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने मंत्री के रूप में शपथ ली। रिवाबा ने 2019 साल के मार्च में बीजेपी में शामिल हुई थीं। उसके बाद से पार्टी में उनका लगातार उत्थान देखा गया है।
गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर रिवाबा जडेजा जीती थीं। बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ की महिला विधायक को मंत्रिमंडल में लाकर पार्टी के युवा चेहरे पर भरोसे बढ़ाने का संदेश दिया। इस साल ही गुजरात में नगरपालिका और पंचायत स्तर पर चुनाव है। 2027 में ही विधानसभा चुनाव है। उससे पहले बीजेपी नए सिरे से पार्टी और मंत्रिमंडल को सजाना चाहती है।
गुजरात के युवा बीजेपी विधायकों के चेहरों में से एक हैं रिवाबा जडेजा। भारतीय क्रिकेट स्टार रवींद्र जडेजा की पत्नी की उम्र 34 साल है। 1990 साल के 2 नवंबर को रिवाबा का जन्म हुआ था। उनका परिवार जामनगर में तमाम सामाजिक कार्यों से लंबे समय से जुड़ा हुआ है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रिवाबा 2022 में भाजपा के टिकट पर जामनगर नॉर्थ से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनीं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। नए सिरे से कैबिनेट बनाने का फैसला लेने के बाद ही उस राज्य के मंत्रियों ने यह कदम उठाया। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया गया।