रायपुरः वैवाहिक जीवन में ससुराल का लगातार हस्तक्षेप से तंग आ गया था। उससे छुटकारा पाने के लिए जो किया सुनकर दिल दहल उठेगा। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हितेश यादव उर्फ हिम्मत (22) ने पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली नामक ने। आत्महत्या करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रिकॉर्ड करके पत्नी लक्ष्मी यादव (20) की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले हितेश और लक्ष्मी की शादी हुई थी। धमतरी जिले के करेलबाड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत हारदी गांव में हितेश के पैतृक घर में उन्होंने गृहस्थी बसाई थी। लेकिन वैवाहिक जीवन की शुरुआत से ही पत्नी के मायके वाले उन दोनों के रिश्ते में बार-बार हस्तक्षेप करते थे। हितेश का आरोप है कि इसी वजह से उनके रिश्ते खराब हो गए थे।
शादी के कुछ महीने बाद ही वह मजबूरन महांदी गांव में लक्ष्मी के मायके जाकर रहने लगा था। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से लक्ष्मी के परिवार वालों ने नियंत्रित करना शुरू कर दिया। हितेश दीपावली के समय पत्नी को लेकर हारदी गांव के घर आया था। हितेश के परिवार वालों ने सोमवार रात 11 बजे के आसपास उसे आखिरी बार जीवित अवस्था में देखा था। पुलिस को उन्होंने बताया कि वह रात 11 बजे के आसपास पत्नी को लेकर अपने कमरे में चला गया था।
मंगलवार सुबह उसकी कोई आवाज नहीं सुनायी दी। हितेश के घर वालों ने दरवाजे पर बार-बार दस्तक दी लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद हितेश के एक भाई ने कमरे की खिड़की से झांका। उसने देखा कि हितेश का निर्जीव शरीर कमरे की छत से लटक रहा है और उसकी पत्नी का शरीर फर्श पर पड़ा है।
तुरंत पुलिस को खबर दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर फॉरेंसिक विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया।
बुधवार को धमतरी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रूमाल जैसी किसी चीज से गला दबाकर लक्ष्मी की हत्या की गई है। एक साड़ी गले में बांधकर हितेश ने आत्महत्या की है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी और का हाथ है या नहीं, इस बारे में और जांच की जा रही है।