पंजाब सरकार केंद्रीय जेलों में शुरू करेगी ‘आम आदमी क्लिनिक’, जेलों का उद्देश्य सुधार है, न कि केवल दंड देनाः बलबीर सिंह

अब तक पंजाब में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं।

By एलीना दत्ता, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 28, 2025 13:32 IST

चंडीगढ़ः पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार केंद्रीय जेलों में ‘आम आदमी क्लिनिक’ शुरू करने जा रही है। यह पहल एक स्वस्थ पंजाब बनाने और कैदियों के संपूर्ण स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है।

सरकार केंद्रीय जेलों में कैदियों के लिए क्लिनिक खोलने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सहयोग भी प्रदान करेगा। मंत्री ने कहा कि जेलों का उद्देश्य सुधार है, न कि केवल दंड देना।

बलबीर सिंह ने X पर लिखा कि हम जेलों को ‘सुधार घर’ के रूप में देखते हैं और मानते हैं कि सच्चा न्याय व्यक्ति को सुधारने में है। इसलिए मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे। अब तक पंजाब में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं, जिन्होंने 15 अगस्त 2022 से अब तक 4.20 करोड़ मरीजों का इलाज किया है और 2.29 करोड़ निशुल्क जांच की हैं।

Prev Article
उधार का पैसा न लौटाने पर धारदार हथियार से दोस्त की हत्या, अभियुक्त युवक गिरफ्तार
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: