उधार का पैसा न लौटाने पर धारदार हथियार से दोस्त की हत्या, अभियुक्त युवक गिरफ्तार

दयानंद से 2 हजार रुपये उधार लिए थे। उसने एक सप्ताह के भीतर ही उस पैसे को चुकाने का वादा किया था। लेकिन मंजुनाथ समय पर वह पैसा वापस नहीं कर सका। उसे अपनी जान गंवानी पड़ी।

By कौशिक दत्त, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Oct 28, 2025 08:19 IST

बेलगावीः एक युवक ने अपने दोस्त से पैसे उधार लिए थे। वह उस पैसे को चुका नहीं सका। आरोप है कि पैसे वापस न मिलने पर उसके दोस्त ने उसे धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के आरोप में अभियुक्त दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कर्नाटक की घटना है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात को यह हत्या की घटना बेलगावी के बेलहंगल तालुका के गिरियाला गांव में हुई। मृतक का नाम मंजुनाथ गौडार (30) है। उसकी हत्या का आरोप उसके दोस्त दयानंद गुंडलुर पर लगा है।

पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह मंजुनाथ ने दयानंद से 2 हजार रुपये उधार लिए थे। उसने एक सप्ताह के भीतर ही उस पैसे को चुकाने का वादा किया था। लेकिन मंजुनाथ समय पर वह पैसा वापस नहीं कर सका। रविवार रात को इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उसी समय दयानंद ने धारदार हथियार लेकर मंजुनाथ पर हमला कर दिया। मंजुनाथ को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को दयानंद ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर गया। पुलिस का दावा है कि अभियुक्त ने अपने अपराध की बात कबूल कर लिया है।

Prev Article
दुकान के अंदर किशोरों को निर्वस्त्र करके पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होते ही 2 गिरफ्तार
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: