पुणे : पुणे में लापता 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे जिले की रहने वाली उक्त बच्ची लापता हो गयी थी। बाद में उसका शव बरामद किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बलात्कार-हत्या की इस घटना में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मावल तहसील से बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी। बाद में शव को बरामद किया गया। जांच व पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि बच्ची का यौन शोषण किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (जोन 2) बालासाहेब कोपनर ने बताया कि हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसे लड़की के घर के पास देखा गया था। उसने बच्चे को चॉकलेट का लालच देने और बाद में उसका गला दबाकर हत्या कर देने की बात को स्वीकार किया है। शिरगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।