'पीरियड्स' का सबूत दिखाने के लिए सफाईकर्मी को कपड़े उतारने को कहा, 2 सुपरवाइजर निलंबित

महिला और छात्र संगठनों ने इस व्यवहार का विरोध किया और तनाव बढ़ने पर कुलपति राजवीर सिंह और रजिस्ट्रार कृष्णकांत गुप्ता ने हस्तक्षेप किया।

By कौशिक दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 30, 2025 18:34 IST

रोहतकः हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चार महिला सफाईकर्मियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि सुपरवाइजरों ने सफाईकर्मियों को उनके ‘पीरियड्स’ का सबूत दिखाने के लिए कपड़े उतारने को कहा। मामले के बाद दो सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना पिछले सोमवार को हुई। चार महिला सफाईकर्मी काम पर थोड़ी देर से पहुँची थीं। जब उनका कारण पूछा गया तो उन्होंने ‘पीरियड्स’ चलने की बात कही। आरोप है कि उनके इस जवाब से संतुष्ट न होकर दो सुपरवाइजर विनोद कुमार और वितेंद्र कुमार ने एक महिला को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। इस घटना का वीडियो संबंधित महिलाओं ने हरियाणा राज्य महिला आयोग को भेजा। इसके बाद महिला आयोग ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्राधिकरण को निर्देश दिया कि दोनों सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई।

घटना के दिन राज्यपाल आसीम कुमार घोष भी विश्वविद्यालय में मौजूद थे। महिला और छात्र संगठनों ने इस व्यवहार का विरोध किया और तनाव बढ़ने पर कुलपति राजवीर सिंह और रजिस्ट्रार कृष्णकांत गुप्ता ने हस्तक्षेप किया। सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने दोनों सुपरवाइजरों को रोहतक में ही रहने का निर्देश दिया है और बिना अनुमति शहर के बाहर जाने की इजाज़त नहीं है। बाद में पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया।

Prev Article
डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधार कार्ड बनाने के आरोप में शरद पवार के पोते व एनसीपी विधायक एफआईआर
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: