मुंबईः महाराष्ट्र के करजात-जामखेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधार कार्ड बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में महाराष्ट्र के दक्षिणी क्षेत्र के साइबर थाना में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर को एक पत्रकार सम्मेलन में एनसीपी विधायक रोहित पवार ने दावा किया था कि सरकारी अनुमति के बिना किसी वेबसाइट का उपयोग करके मात्र 20 रुपये खर्च कर बहुत आसानी से नकली आधार कार्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने अपने दावे के प्रमाण के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का नाम और तस्वीर वाला वोटर कार्ड पेश किया, जिसे उन्होंने खुद बनाया था।
विधायक का कहना था कि यह कार्ड केवल यह दिखाने के लिए बनाया गया कि आधार की सुरक्षा कितनी कमजोर है। पवार ने बताया कि उनका उद्देश्य यह दिखाना था कि नकली आधार कार्ड बनाना और महाराष्ट्र की वोटर सूची में फर्जी नाम दर्ज कराना कितना आसान है। इसके माध्यम से उन्होंने आधार डेटाबेस में संभावित जोखिमों के बारे में भी चेतावनी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधायक रोहित पवार के खिलाफ नकली आधार कार्ड बनाने और प्रचार करने, सूचना प्रौद्योगिकी कानून और जालसाजी, दूसरे की पहचान चुराने व झूठी जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।