पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से हथियार की आपूर्ति, बरामद हुए पांच .30 बोर और एक 9 मिमी पिस्टल।

By रजनीश प्रसाद

Dec 08, 2025 20:39 IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक पाकिस्तान के हैंडलर से जुड़े सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए इन तस्करों से कुल छह पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें पांच .30 बोर और एक पीएक्स5 9एमएम पिस्तौल शामिल है। प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह गैंग पंजाब के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है: गुरबीर सिंह उर्फ सोनू जो तरनतारन के कोटली वासावा सिंह गांव का निवासी है, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा, गोर्का सिंह उर्फ गोरा और राजविंदर सिंह उर्फ राजू – ये सभी तरनतारन के खेमा करन के निवासी हैं। जसपाल सिंह उर्फ जस, जो अमृतसर के बाचिविंद का निवासी है और 16 वर्षीय आरोपी जो सुलतानपुर लोदी का निवासी है।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह गिरोह पाकिस्तान स्थित हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हथियारों की खेप के लिए लोकेशन और कॉर्डिनेट भेजता था। गिरफ्तार तस्कर इन हथियारों को पंजाब के माझा और दोआबा क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करते थे।

डीजीपी ने कहा कि अब आगे की जांच में रिसीवर, वित्तीय चैनल और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लिंक का पता लगाया जा रहा है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पहला सुराग तब मिला जब पुलिस टीम ने एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान गुरबीर और गुरप्रीत को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो .30 बोर पिस्टल बरामद कीं।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि इसके बाद की छापेमारी में गोर्का को .30 बोर पिस्टल, जसपाल को .30 बोर पिस्टल और राजविंदर को 9 मिमी पीएक्स 5 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग सहयोगी को भी .30 बोर पिस्टल के साथ पकड़ा गया।

कमिश्नर ने कहा कि गोर्का और राजविंदर के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें नशीली दवाओं और मनोवैज्ञानिक पदार्थों (एनडीपीएस) अधिनियम के उल्लंघन और बलात्कार एवं बच्चों से यौन अपराधों से सुरक्षा अधिनियम (पोस्को) के तहत आरोप शामिल हैं।

सभी के खिलाफ अमृतसर के केंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कपूरथला के दो व्यक्तियों की भी पहचान की है जो अवैध हथियार प्राप्त करने वाले थे। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

Prev Article
हैदराबाद में रियल एस्टेट कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, छह अभियुक्त फरार

Articles you may like: