अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू जनवरी 19 से 23 के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक–2026 में राज्य के आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री के साथ आईटी मंत्री नारा लोकेश, उद्योग मंत्री टी.जी. भारत, मुख्यमंत्री के सचिव कार्तिकेय मिश्रा और उद्योग सचिव एन. युवराज भी इस दौरे का हिस्सा होंगे। इसके अलावा आईटी सचिव भास्कर कटमनेनी, उद्योग विभाग के निदेशक शुभम बंसल, एक पैरामेडिक और एक सुरक्षा अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिनिधिमंडल 19 जनवरी से 23 जनवरी तक (यात्रा अवधि को छोड़कर) स्विट्जरलैंड का दौरा करेगा। दावोस यात्रा से संबंधित सभी खर्च आंध्र प्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड वहन करेगा।
WEF की बैठक में आंध्र प्रदेश सरकार वैश्विक निवेशकों के साथ बैठकों, साझेदारी और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा करेगी।