ओडिशा में सड़क पर गाड़ी रोककर व्यापारी से लाखों रुपये लूटे

सोमवार सुबह करीब 10 बजे ओडिशा के कोरापुट जिले में यह घटना घटी।

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 04, 2025 11:49 IST

भुवनेश्वरः सड़क के बीच में व्यापारी की गाड़ी रोककर लाखों रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है। यह घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे ओडिशा के कोरापुट जिले में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यापारिक काम निपटाकर वह व्यक्ति अपनी गाड़ी से कोटपाड़-कुंदुरा मार्ग से घर लौट रहा था। उस समय गाड़ी में एक बैग में व्यापार के लगभग 10 लाख रुपये रखे थे। गाड़ी में उस समय व्यापारी और उनका चालक मौजूद थे।

रास्ते में एक पुल के पास जब उनकी गाड़ी की गति थोड़ी धीमी हुई, तभी बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि दो बाइक और एक चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। सभी ने चेहरे पर मास्क पहने थे। बंदूक दिखाकर बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी से पैसे का बैग छीन लिया और फरार हो गए। व्यापारी का अनुमान है कि बदमाश कोटपाड़ और कुंदुरा के बीच के जंगल की ओर भाग गए।

घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने कोटपाड़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि बदमाशों को पहले से ही व्यापारी की गाड़ी में पैसे होने की जानकारी थी, इसलिए जैसे ही उन्होंने काम खत्म किया और गाड़ी निकाली, बदमाश उनका पीछा कर गए। इस घटना ने इलाके में डर और चिंता फैला दी है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Prev Article
दो कत्ल, एक कातिल और खौफनाक कुबूलनामा... गुजरात में डबल मर्डर की हैरान करने वाली दास्तां
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: