कहते हैं कि दुनिया में हर समस्या की जड़ पैसा है। अगर पैसा हो तो अशांति, अगर न हो तब भी अशांति। इसी पैसे और संपत्ति को लेकर हुए झगड़े के चलते एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी और प्रेमिका दोनों की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन महीने के अंतराल में दोनों महिलाओं की हत्या करने के बाद भी आरोपी ने दोनों के शव को एक ही जगह दफना दिया था। ऐसा सनसनीखेज मामला गुजरात में सामने आया है।
गुजरात में नवसारी हाईवे के पास चावल मिल में एक महिला का खून से लथपथ और नग्न शव मिला है। यह खबर पुलिस के पास गई। जांचकर्ताओं ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पर उसके कबूलनामे से सनसनी फैल गयी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने एक नहीं, बल्कि दो हत्याएं की है और भी पत्नी और प्रेमिका की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राइस मिल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद गुजरात के एक युवक को ट्रेस किया गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध मौजूदगी की पहचान की और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शख्स का नाम फैजल पठान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई घंटों की पूछताछ के बाद अंततः वह युवक हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृत महिला उसकी प्रेमिका थी। उसका नाम रिया है। एक साल पहले उसकी उस लड़की से मुलाकात हुई थी।
प्रेम संबंध आगे बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगा। कभी-कभी वह चोरी-छिपे उसी चावल मिल में अपनी प्रेमिका से मिलता था लेकिन हाल ही में उसके साथ पैसे के लेन-देन को लेकर समस्या हो गई और झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में उसने रिया की हत्या कर दी और उसी मिल में उसकी लाश फेंककर भाग गया। इतना ही नहीं, पूछताछ में फैजल ने एक और बात स्वीकार की। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने बताया कि उसकी पत्नी वर्तमान में मौजूद रहते हुए ही उसने रिया के साथ समानांतर संबंध बना लिए थे। वहीं, उसकी पत्नी सुहाना के साथ विवाह को परिवार ने स्वीकार नहीं किया, जिससे इस साल जुलाई से वे अलग रह रहे थे लेकिन सुहाना के साथ पैसा और संपत्ति को लेकर विवाद फैजल के साथ शुरू हो गया। बस फिर उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
जांच में पता चला कि करीब तीन महीने पहले उसने सुहाना को गुजरात के नवसारी हाई-वे पर एक लावारिस ड्राइवर के पास बुलाया था। जब सुहाना उससे मिलने आई तो फैजल ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को वहीं दफना दिया। घटना के करीब तीन महीने बाद फैसल पर रिया की मौके पर ही हत्या करने का आरोप लगा था।
आरोपी के बयान के अनुसार चावल के पौधे में एक विशेष स्थान पर मिट्टी में एक क्षत-विक्षत शव पाया गया था। जांचकर्ताओं ने इसे बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सबूत जुटाने के लिए एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने फैसल के खिलाफ उसकी प्रेमिका रिया और पत्नी सुहाना की हत्या का मामला दर्ज किया है।