कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास कार में बैठे प्रेमी को पीटा, एमबीए छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 03, 2025 18:57 IST

कोयम्बटूरः रविवार की देर रात तमिलनाडु के कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। तीन लोगों पर एमबीए की एक छात्रा को कार से अपहरण कर वहां से थोड़ी दूर पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप है। उन्होंने कथित तौर पर लड़की के साथ मौजूद उसके प्रेमी की भी पिटाई की। घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा रात में एयरपोर्ट के पास कार में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बातचीत कर रही थी। उसी समय बाइक से तीन बदमाश वहां आ गए। छात्रा को देखकर उन्होंने उसे गाली देनी शुरू कर दी और कार पर हमला कर दिया। उन्होंने छात्रा के दोस्त को जबरन कार से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की।

इसके बाद बदमाश छात्रा को जबरन वहां से उठाकर मौके से करीब एक किलोमीटर दूर एक निजी कॉलेज के पास सुनसान जगह पर ले गए और वहां उससे सामूहिक बलात्कार किया। उसके बाद बदमाशों ने युवती को वहीं नंगे छोड़ दिया और चलते बने। लड़की के घायल दोस्त ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाद में पुलिस लड़की को घटनास्थल से अस्पताल ले गई। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पीड़िता के दोस्त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की सात टीमें अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

तमिलनाडु की इस घटना को लेकर भाजपा ने स्टालिन सरकार की आलोचना की है। भाजपा नेता के अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के खिलाफ बार बार इस तरह के अपराध की घटनाएं हो रही हैं। समाजविरोधियों को कानून या पुलिस से कोई डर नहीं है। डीएमके के मंत्री से लेकर पुलिस प्रशासन तक अपराधियों को बचाने में लगे रहते हैं। वहीं डीएमके प्रवक्ता डॉक्टर सैयद हाफिजुल्ला ने कहा कि कोयंबटूर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। तमिलनाडु सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। अपराधियों को सजा देने के लिए मुकदमों का जल्दी निपटारा किया जा रहा है। इस मामले में भी कानून अपनी प्रक्रिया का पालन करेगा।

Prev Article
8 माह पहले नाबालिग से बलात्कार, वीडियो वायरल होने पर अभियुक्त गिरफ्तार
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: