देहरादूनः उत्तराखंड में एक महिला पर अपने नाबालिग सौतेले बेटे की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने चार साल के बच्चे को धक्का देकर मार डाला गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उत्तराखंड के दइवाला थाना क्षेत्र के बुल्लावाला गांव में हुई। बच्चे के पिता राहुल कुमार ने अपनी दूसरी पत्नी प्रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पहली पत्नी की मौत के बाद राहुल ने दूसरी शादी की थी। उनका कहना है कि प्रिया शुरू से ही उनके पहले विवाह से हुए बेटे विभान के साथ दुर्व्यवहार करती थी। मामूली बातों पर भी वह चार साल के बच्चे के साथ अमानवीय बर्ताव करती थी।
पीटीआई के अनुसार, राहुल ने बताया कि 27 अक्टूबर को वह काम पर गए थे। उसी दौरान विभान को चोट लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। राहुल का आरोप है कि उस दिन प्रिया ने गुस्से में आकर विभान को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्रिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई गई। पूछताछ में प्रिया ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत प्रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।