चंडीगढ़ः सोमवार शाम हरियाणा के गानौर शहर में लोगों में डर फैल गया। सार्वजनिक सड़क पर पूर्व क्रिकेटर और कोच रामचरण को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला व्यस्त सड़क पर लोगों की भीड़ के बीच हुआ। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में लगता है कि यह घटना चुनावी विवाद की वजह से हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामचरण उस दिन अपने परिवार के साथ एक शादी में जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बहू भी थीं। गानौर के सब-डिविजनल अस्पताल के सामने की सड़क बहुत भीड़भाड़ वाली है। हमलावरों ने इसी का फायदा उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर एक कार में आए और रामचरण की कार रोककर लगातार गोलियां चलाईं। गोली लगने से रामचरण वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रामचरण केवल क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर ही नहीं थे, बल्कि सोनीपत नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन भी रहे। उनकी बहू वर्तमान में गानौर के 12 नंबर वार्ड की काउंसिलर हैं। शुरुआती जांच में लगता है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश की वजह से हुआ। रामचरण के राजनीतिक विरोधी सुनील थे, जो पहले नगर परिषद के कार्यवाहक चेयरमैन रह चुके हैं। हाल के नगर चुनाव में रामचरण की बहू सोनिया ने सुनील की पत्नी को हराकर काउंसिलर पद जीता। तब से दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया था। रामचरण के परिवार का आरोप है कि इस हत्या में सुनील की भूमिका रही है। पुलिस उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।