मृत्यु का दृश्य ही बन गया जीवन का अंतिम 'रील', कालीमंदिर से लौटते समय किशोर की दर्दनाक मृत्यु

सोशल मीडिया के आकर्षण और सेल्फी तथा रील्स बनाने के चक्कर में कई लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं। ऐसी ही घटना में एक और किशोर की जान गयी।

By अमर्त्य लाहिड़ी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 23, 2025 16:18 IST

पुरीःकालीपूजा के दिन दर्दनाक घटना घटी। रेल की पटरी पर रील बनाने के फेर में 15 साल के एक किशोर ने अपनी जान गंवा दी। घटना ओड़िशा के पुरी की है। मंगलवार को जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन पर यह घटना घटी। पूरा क्षण उस किशोर के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि किशोर का नाम बिश्वजीत साहू था। पुरी के मंगलाघाट इलाके में उसका घर था। कालीपूजा के दिन सुबह वह अपनी मां के साथ घर के पास के दक्षिणकाली मंदिर गया था। घर लौटते समय रास्ते में रेल की पटरी पड़ती थी,वहां वह रुक गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील वीडियो बनाने का फैसला किया था और वही उसकी मौत का कारण बन गया।

घटना के मोबाइल वीडियो फुटेज में दिखाई दिया कि बिश्वजीत सेल्फी मोड में वीडियो बना रहा था। उसके पीछे से तेज गति से एक ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के बहुत पास आने से पहले ही ट्रेन की तेज हवा के झोंके से बिश्वजीत के हाथ से फोन जमीन पर गिर गया। वीडियो के अंतिम हिस्से में जमीन पर पड़े मोबाइल के कैमरे में केवल ट्रेन के जाने की आवाज सुनाई दे रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फोन गिरने के बाद उसे उठाने के लिए बिश्वजीत गया था। उसी समय ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। बिश्वजीत कुछ दूर छिटककर गिर गया। इसके बाद ओड़िशा की रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में रेल दुर्घटनाओं में कुल 21,803 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसमें से 15,878 लोग रेल की पटरी पार करते समय मारे गए। इनमें से बड़ा हिस्सा रील बनाते समय ट्रेन की टक्कर से मरा था।

Prev Article
ससुराल में प्रताड़ित युवक ने पत्नी को मारकर बनाया इंस्टा वीडियो, उसके बाद अपने गले में साड़ी बांधकर...
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: