कॉफ सिरप कांड में आरोपी डॉक्टर की पत्नी भी गिरफ्तार

By एलिना दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 04, 2025 20:42 IST

कॉफ सिरप मामले में नया मोड़। मध्य प्रदेश में 24 बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी भी अब पुलिस के हत्थे चढ़ गयी।

‘कोल्डरिफ’ कॉफ सिरप इस्तेमाल करने से हुई मौत के मामले में अक्टूबर की शुरुआत में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि वे पिछले 10 साल से बच्चों के कॉफ और सर्दी के मामले में वही सिरप प्रिस्क्राइब कर रहे थे। श्रीसान फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए दवा की जांच में पुलिस को पता चला कि मध्य प्रदेश के परासिया के 'अपना मेडिकल स्टोर' नामक एक दवा की दुकान से अधिकतर पीड़ितों ने 'कोल्डरिफ' कॉफ सिरप खरीदा था। उस दुकान के मालिक चिकित्सक वरिष्ठ सोनी की पत्नी ज्योति हैं। पहले ही दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया था। सोमवार को पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तत्कालीन परिस्थितियों में कोल्डरिफ खांसी की सिरप को पहले ही केंद्र द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया था कि उस दवा के नमूने में 48.6% जहरीला डाय एथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया। प्रतिबंध के बावजूद इतनी अधिक संख्या में दवा कैसे बेची गई, इस पर जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ सिरप पीने के बाद 24 बच्चों की किडनी खराब होने से मौत हो गई थी। जिनमें अधिकांश की उम्र पांच साल से कम थी। राजस्थान में भी कम से कम तीन और मौतें हुई हैं। उस मामले की जांच अब भी जारी है।

Prev Article
नाबालिग सौतेले बेटे की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: