हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार जेद्दाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुबंई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की कराई गई। हालांकि जांच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की धमकी मिलने पर 7.32 बजे एटीसी ने फ्लाइट संख्या 6E068 के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया। यह विमान A320 नियो था।
सामने आई ये बड़ी जानकारी
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 1 नवंबर 2025 को जेद्दा से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 68 के लिए सुरक्षा खतरे की सूचना मिली। इसके बाद विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और विमान को दोबारा उड़ान के लिए मंजूरी मिलने से पहले जरूरी सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग किया। हमने यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने की कोशिश की जिसमें उन्हें रिफ्रेशमेंट देना और लगातार अपडेट देना शामिल था। हमारे यात्रियों क्रू और विमान की सुरक्षा और सेफ्टी हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। विमान के मुंबई पहुंचने का समय 8.7 बजे था लेकिन इसे बदलकर 8.20 किया गया। इस दौरान फायर बिग्रेड समेत पूरी तैयारी की गई। 8.17 बजे विमान की लैंडिंग हुई। जांच पूरी होने के बाद 12 बजे तक सभी टीमों को वापस भेज दिया गया।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 68 को 1 नवंबर को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी जिसके कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 1 नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 68 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरा पाया गया और विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया।
क्या है 1984 का धमाका ?
बता दें कि 1984 के धमाके को मीनाम्बक्कम बम विस्फोट के नाम से भी जाना जाता है। 2 अगस्त 1984 को चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ एक आतंकवादी हमला था जिसमें 33 लोगों की जान चली गई थी। इस आतंकी हमले के पीछे श्रीलंकाई अलगाववादी समूह तमिल ईलम आर्मी का हाथ था।