भारत-ब्रिटेन की सांस्कृतिक मित्रता का उत्सव मनाने स्टॉर्मर पहुंचे मुंबई, किया दीप प्रज्वलन

दो दिवसीय दौरे पर बुधवार सुबह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे। आज यानी गुरुवार को स्टॉरमर भारतीय उद्योगपतियों और उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.

By Koushik Bhattacharya, Posted by: लखन भारती.

Oct 09, 2025 01:06 IST

भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉरमर ने दीप प्रज्वलित किया। बुधवार शाम को मुंबई में उन्होंने दिवाली मनाई गई। इस अवसर पर भारत और ब्रिटेन के विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं। बुधवार सुबह उनका विमान मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया। स्टार्मर के साथ 125 सदस्यीय विशाल प्रतिनिधिमंडल भी आएं हैं। इस वर्ष जुलाई में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक की। उसी दौरे में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अगले साल से वह समझौता लागू होगा। उसी समय प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

इस दिन स्टॉर्मर अंधेरी के यशराज स्टूडियो का दौरा किया। यशराज के सीईओ अक्षय विधानी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ एक विशेष प्रदर्शनी में भी वह शामिल हुए। भारतीय और ब्रिटिश फिल्म उद्योग के बीच सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करना उनका उद्देश्य है।

गुरुवार को स्टॉरमर भारतीय उद्योगपतियों और उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा होगी। उसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। 'इंडिया–यूके कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप' के विवरणों पर चर्चा होगी।


दो चरणों में 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद से ही अमेरिका के साथ भारत का कूटनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है। इसी बीच नई दिल्ली ने ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है। इस स्थिति में स्टॉरमर का भारत दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ऐसा कुछ कूटनीतिक विश्लेषक मानते हैं।

Prev Article
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के को-एक्टर प्रियांशू की हत्या
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: