अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के को-एक्टर प्रियांशू की हत्या

साल 2022 में आई बॉलीवुड फिल्म 'झुंड' के को-एक्टर प्रियांशू क्षेत्री उर्फ छोटा क्षेत्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना महाराष्ट्र के नागपुर के जरीपटका थाना इलाके की है।

By लखन भारती

Oct 09, 2025 00:38 IST

पुरानी रंजिश के चलते हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उसे वायर से बांधकर बेरहमी से मारा गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी ध्रुव साहू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रियांशू को पहले गर्दन कोटी गयी, फिर पत्थर से मुंह कुचला गया था।

यह भी बताया जा रहा है कि प्रियांशू की हत्या उसके दोस्तों ने मिलकर की है और घटना को अंजाम शराब के नशे में हुए झगड़े के कारण दिया गया। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वह प्रियांशू का दोस्त था। मंगलवार की रात दोनों मोटर साइकल से एक विरान घर में शराब पीने के लिए गये थे। शराब पीने के बाद दोनों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान प्रियांशू को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रियांशू ने ध्रुव को धमकाया था जिससे ध्रुव ने उसकी जान ले ली।

Prev Article
पटाखा कारखाने में भयंकर विस्फोट, 6 मृत, कई घायल
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: