बत्ती बुझाने को लेकर बहस के दौरान सहकर्मी के सिर पर डंबल मारा, मौत

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 02, 2025 15:56 IST

बेंगलुरुः बत्ती बुझाने की एक छोटी सी बात पर हुई बहस ने एक व्यक्ति की जान ले ली। आरोप है कि बहस के दौरान एक सहकर्मी ने दूसरे के सिर पर डंबल से हमला कर दिया, जिससे 41 वर्षीय भीमेश बाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह दुखद घटना शनिवार देर रात बेंगलुरु में हुई। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात 1:30 बजे के लगभग डेटा डिजिटल बैंक नामक कंपनी के कार्यालय में हुई। यह कंपनी फिल्मों की शूटिंग के रोजाना के वीडियो संग्रहण का काम करती है और रात की शिफ्ट में भी काम चलता है।

मृतक भीमेश बाबू चित्रदुर्ग जिले का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात की शिफ्ट में कार्यालय में दो कर्मचारी मौजूद थे। लाइट बंद करने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई। गुस्से में 24 वर्षीय सोमाला बंशी ने भीमेश के माथे पर डंबल से हमला कर दिया।

घटना के बाद अभियुक्त सोमाला ने सुबह स्वयं गोविंदराज नगर थाने में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर गया। वह विजयवाड़ा का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Prev Article
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: