बलात्कार, फिर उसका वीडियो दिखा मेडिकल छात्रा का कई दिनों तक शारीरिक उत्पीड़न का आरोप

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि सितंबर में उसे एक पार्टी के बहाने दिल्ली के एक होटल में बुलाया गया। वहां अभियुक्त युवक के दो दोस्तों ने उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती के बेहोश हो जाने पर उस युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके दो दोस्तों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 06, 2025 20:43 IST

नयी दिल्लीः पार्टी के बहाने होटल में बुलाकर दिल्ली की एक मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तर दिल्ली के आदर्शनगर की है। आरोप है कि बलात्कार का वीडियो बना लिया गया था। बाद में वह वीडियो दिखाकर उस छात्रा का कई बार उत्पीड़न किया गया।

पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय वह युवती हरियाणा के जींद की रहने वाली है। वह दिल्ली में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। बलात्कार का अभियुक्त 20 वर्षीय युवक भी जींद इलाके का ही रहने वाला है। वह दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि सितंबर में उसे एक पार्टी के बहाने दिल्ली के एक होटल में बुलाया गया। वहां अभियुक्त युवक के दो दोस्तों ने उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया। युवती के बेहोश हो जाने पर उस युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके दो दोस्तों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

युवती का आरोप है कि इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देकर पिछले एक महीने में कई बार उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस को खबर देने पर उस वीडियो को फैलाने की धमकी दी गई। अंततः पिछले शुक्रवार को युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है। अभी तक इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने उस युवती का बयान दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश में खुफिया विभाग की कई टीमें दिल्ली भर में छापेमारी कर रही हैं।

Prev Article
अभियुक्त ने जेल में काटा जन्मदिन का केक, वीडियो वायरल होते ही हंगामा
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: