अभियुक्त ने जेल में काटा जन्मदिन का केक, वीडियो वायरल होते ही हंगामा

50 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। उसमें देखा जा सकता है कि विचाराधीन कैदा श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सिना जेल के अंदर एक बड़े आकार का केक काटकर जन्मदिन मना रहा है। उसके बगल में खड़े बाकी कैदी, तालियां और सीटी बजाकर खुशी मना रहे हैं।

By अभिरूप दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 06, 2025 17:02 IST

बेंगलुरुः गुंडागर्दी और हत्या के आरोप में जेल में बंद है मगर रुतबे में कोई कमी नहीं आयी। जेल में रहते हुए भी केक काटकर अभियुक्त ने जन्मदिन मनाया। यह घटना बेंगलुरु के परप्पना अग्रहार सेंट्रल जेल की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जन्मदिन मनाने का 50 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है। उसमें देखा जा सकता है कि विचाराधीन कैदा श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सिना जेल के अंदर एक बड़े आकार का केक काटकर जन्मदिन मना रहा है। उसके बगल में खड़े बाकी कैदी, तालियां और सीटी बजाकर खुशी मना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीनिवास ने सेब से बनी एक माला पहनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक पूरा वीडियो एक कैदी ने ही रिकॉर्ड किया है। (समाचार एई समय ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है)।

यह वीडियो वायरल होने के बाद ही जेल की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल उठे हैं। पुलिस ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जेल के अंदर कैसे एक कैदी के हाथ में मोबाइल फोन आया, यह भी देखा जा रहा है।

चालू साल के जनवरी में श्रीनिवास पर बेंगलुरु में विरोधी गैंग के एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगा। फरवरी में उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की गोली से वह घायल भी हुआ था।

यह घटना सामने आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान शुरू हो गई है। कर्नाटक में अभी कांग्रेस का शासन है। इस घटना के बाद ही विपक्षी भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मामले में अभियुक्त और हिरासत में रहने वाला कोई कैदी कैसे जेल के अंदर इस तरह से जन्मदिन मना सकता है, इस पर भी विपक्षी सवाल भी उठा रहे हैं।

Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: