10 लाख रुपये रिश्वत लेते सड़क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार, CBI को मिला रुपयों का पहाड़

By Amartya Lahiri, Posted by: लखन भारती.

Oct 17, 2025 21:56 IST

10 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए 'नेशनल हाईवेज़ एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड' (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी रितेन कुमार सिंह। उन्हें असम के गुवाहाटी से केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने गिरफ्तार किया। उनके साथ विनोद कुमार जैन नामक एक निजी ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

CBI सूत्रों के अनुसार, उस रिश्वत के बदले रितेन कुमार सिंह एक निजी कंपनी को डेमो से मोरान बायपास तक नेशनल हाइवे-37 के चार लेन निर्माण और असम के कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की समय सीमा बढ़ाने और काम पूरा होने के प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए तैयार थे। पहले से सूचना मिलने पर CBI ने 14 अक्टूबर को गुवाहाटी में जाल बिछाया था। रिश्वत लेते समय रितेन कुमार सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया।

इसके बाद CBI ने गुवाहाटी, गाज़ियाबाद और इंफाल में उनके घर और कार्यालय में छानबीन की। कुल मिलाकर 2.62 करोड़ रुपये नकद, कई मूल्यवान संपत्तियों के दस्तावेजों सहित और भी बहुत से संपत्ति बरामद की गई। जिससे रितेन सिंह की बड़ी मात्रा में अपघोषित संपत्ति का पता चला।

CBI के एक सूत्र ने बताया कि पूरे देश में कई कीमती संपत्तियों के मालिक पकड़े गए सरकारी अधिकारी हैं। इनमें शामिल हैं:- दिल्ली-राजधानी क्षेत्र में नौ अपार्टमेंट, एक कार्यालय स्थान और तीन जमीनें, बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट और एक जमीन, गुवाहाटी में चार अपार्टमेंट और दो जमीनें। इसके अलावा इम्फाल में जमीन, छह लग्ज़री कारें और दो लग्ज़री घड़ियां बरामद की गई हैं।


CBI के जांच में यह भी देखा गया कि आरोपी रितेन सिंह ने अपनी खरीदी कई संपत्तियों की कीमत कम दिखाई। CBI ने बताया कि इन संपत्तियों की वास्तविक कीमत की जांच की जा रही है। ये भी जांच की जा रही है कि इन संपत्तियों को खरीदने के लिए धन का स्रोत क्या था।

Prev Article
स्टार क्रिकेटर की पत्नी अब राज्य की मंत्री, गुजरात के कैबिनेट में नया चेहरा
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: