रंगदारी केस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मुठभेड़ में घायल, पुलिस के हत्थे चढ़ा

एक्सटॉर्शन केस में था वांछित, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल; अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर।

By श्वेता सिंह

Dec 11, 2025 17:35 IST

पटना। राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में बुधवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले महीने हुए एक बड़े रंगदारी (एक्सटॉर्शन) मामले में पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी।

पटना के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पहले उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। उसी से मिली जानकारी के आधार पर टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां राकेश रंगदारी वसूलने आया हुआ था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही उसने पुलिस को देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राकेश के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है। एसएसपी ने बताया कि राकेश से जल्द ही पूछताछ की जाएगी और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

Prev Article
देशभर में उथल-पुथल पर पटना में राहत: इंडिगो गड़बड़ी के बावजूद ऑपरेशन सामान्य

Articles you may like: