पवन सिंह को गैंगस्टर की धमकी! सलमान खान से दूरी बनाने का फरमान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरे कॉल, मैनेजर ने पुलिस सुरक्षा मांगी।

By श्वेता सिंह

Dec 09, 2025 23:11 IST

समाचार एई समयः भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हवाला देकर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वालों ने साफ चेतावनी दी है कि पवन सिंह सलमान खान के साथ स्टेज या स्क्रीन शेयर न करें, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद पवन सिंह की मैनेजर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ज़ोन 9) दिक्षित गेडाम ने पुष्टि की कि पुलिस को शिकायत आवेदन मिला है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पवन सिंह की मैनेजर के अनुसार, उन्हें पिछले शनिवार से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है और पवन सिंह को धमकी देने के साथ पैसों की मांग भी कर रहा है। इसी तरह अभिनेता की टीम के एक और सदस्य को भी कई कॉल आए हैं। सुरक्षा को लेकर मैनेजर ने पुलिस संरक्षण की मांग की है।

पवन सिंह हाल ही में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आए थे, जिसके बाद से दोनों के पेशेवर संबंधों पर इस धमकी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो पंजाबी गायक-नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है, फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सलमान खान और बिश्नोई के बीच पुरानी दुश्मनी 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी है, जिसमें बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।

पुलिस के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक है। वहीं लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई जिसे सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर पर फायरिंग में वांछित माना जाता है, उसे भी हाल ही में अमेरिका से हटाए जाने के बाद दिल्ली में NIA ने हिरासत में लिया था। मुंबई पुलिस अब पवन सिंह को मिली ताजा धमकियों की गंभीरता से जांच में जुटी है।

Prev Article
कुल्हाड़ी से हत्या कर 25 साल भागता रहा, दरभंगा से गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी
Next Article
नीतीश कुमार ने 50,000 करोड़ की परियोजनाओं की तेज प्रगति के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Articles you may like: