देशभर में उथल-पुथल पर पटना में राहत: इंडिगो गड़बड़ी के बावजूद ऑपरेशन सामान्य

अधिकारी बोले-यात्रियों की सभी समस्याएं दूर की गईं; 15 दिसंबर तक स्थिति पूरी तरह पटरी पर आने की उम्मीद।

By श्वेता सिंह

Dec 10, 2025 18:44 IST

पटनाः इंडिगो के देश भर में फ्लाइट कैंसिल होने की गड़बड़ी के बीच, पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JPNI) पर हालात "नॉर्मल" हैं। प्रभावित यात्रियों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है, एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को दावा किया।

एयरपोर्ट डायरेक्टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने कहा कि बुधवार को पटना आने-जाने वाली दस फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये सभी कैंसिल फ्लाइट्स सिर्फ इंडिगो की थीं। इंडिगो ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई समेत तीन बड़े एयरपोर्ट पर करीब 220 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जबकि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स ने दावा किया था कि एयरलाइन का ऑपरेशन वापस पटरी पर आ गया है।

द्विवेदी ने कहा, "कुछ दिक्कतें थीं लेकिन कुल मिलाकर अब (पटना में) सब कुछ नॉर्मल है। हमें यात्रियों से पॉजिटिव फीडबैक मिला है। उन्हें कोई शक नहीं है और वे खुश हैं।" उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट अथॉरिटीज़, इंडिगो के रिप्रेजेंटेटिव्स और CISF के साथ मिलकर पैसेंजर्स से बात कर रही हैं और उनकी चिंताओं को दूर कर रही हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ने माना कि JPNI एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कुछ फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, "बुधवार को पांच आने वाली और पांच जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं।"

द्विवेदी ने कहा कि 15 दिसंबर तक हालात नॉर्मल होने की उम्मीद है।

पिछले कुछ दिनों में, इंडिगो ने कड़े सेफ्टी नियमों की प्लानिंग न कर पाने के बाद देश भर में हज़ारों फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। इससे हवाई यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। दूसरी डोमेस्टिक एयरलाइन्स के हवाई किराए बढ़ गए हैं और पूरे भारत के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई है।

Prev Article
नीतीश कुमार ने 50,000 करोड़ की परियोजनाओं की तेज प्रगति के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Articles you may like: