हॉर्नबिल उत्सव में धमाका, चार लोग घायल

By राखी मल्लिक

Dec 10, 2025 19:39 IST

कोहिमाः नागालैंड के किसामा गांव में चल रहे हॉर्नबिल उत्सव के दौरान एक धमाका हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना उस जगह पर हुई जहाँ बारूद को हाथ से सुखाया जा रहा था। यह घटना मंगलवार को सांगताम जनजाति के मोरुंग नागाओं के पारंपरिक सांस्कृतिक घर में हुई, जब बारूद में आग लग गई और विस्फोट हो गया। मोरुंग वह जगह है जहाँ अलग-अलग जनजातियाँ अपने रीति‐रिवाज, परंपराएँ और गाँव की जीवन शैली पर्यटकों को दिखाती हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए।पीटीआई कई रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि एक व्यक्ति के चेहरे और हाथों पर गंभीर जलन हुई। हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। धमाका उस समय हुआ जब त्योहार में हाथ से बनाए जाने वाले मज़ल-लोडिंग हथियारों में इस्तेमाल बारूद को सुखाया जा रहा था

नागालैंड का हॉर्नबिल त्योहार राज्य सरकार के10 दिन का सबसे बड़ा पर्यटन कार्यक्रम है। यह 1 दिसंबर को शुरू हुआ था और बुधवार रात को समाप्त होने वाला है।

Prev Article
प्यार के प्रस्ताव का जवाब न देने पर दोस्त की प्रेमिका पर युवक की हत्या और सिर-पैर-कटवा देने का आरोप

Articles you may like: