राहुल गांधी की बर्लिन यात्रा को लेकर सियासी तूफ़ान, भाजपा के हमले पर कांग्रेस का पलटवार

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर उठा विवाद केवल विदेश दौरे का मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह सत्ता और विपक्ष के बीच व्यापक वैचारिक संघर्ष का प्रतीक बन गया है। भाजपा इसे जिम्मेदारी से भागने की कोशिश बताती है, वहीं कांग्रेस इसे वैश्विक संवाद और पार्टी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति मजबूत करने की पहल के रूप में पेश कर रही है।

By डॉ. अभिज्ञात

Dec 10, 2025 18:29 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित बर्लिन यात्रा ने बुधवार सुबह से ही राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उनके विदेश दौरे पर भाजपा ने करारा हमला बोला, जबकि कांग्रेस ने यह कहकर पलटवार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आधा समय विदेश में रहते हैं।

भाजपा नेताओं ने राहुल के बारे में क्या कहा?: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को Non-resident Indian politician बताते हुए कहा कि देश को एक ऐसा नेता प्रतिपक्ष चाहिए जो अपना दायित्व गंभीरता से निभाए। सूर्या का आरोप था कि राहुल गांधी संसद सत्र के दौरान बार-बार विदेश जाते हैं और देश के मुद्दों पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते।

वहीं, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भी तंज किया कि कांग्रेस विलुप्ति के कगार पर है, इसलिए राहुल गांधी विदेशी दौरों का आनंद छोड़ना नहीं चाहते। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें पार्ट-टाइम नेता कहा, जबकि अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी में न तो उसमें कोई दम है और न ही चरित्र की मज़बूती। भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने तो उन्हें विदेश नायक करार देते हुए कहा कि संसद चल रही है, फिर भी राहुल गांधी 15–20 दिसंबर के बीच जर्मनी जाएंगे। लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चल रही बहस के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कांग्रेस को चोरों का सरदार बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

कांग्रेस का पलटवारः‘PM आधा समय विदेश में रहते हैं’: राहुल गांधी पर हो रहे लगातार हमलों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी कार्य अवधि का लगभग आधा समय विदेश में बिताते हैं, ऐसे में राहुल की यात्रा पर सवाल उठाना दोहरा मापदंड है। राय बनाने से पहले यह जानना चाहिए था कि राहुल गांधी भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद के बड़े कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, जिसकी योजना पहले से बनाई गई थी।

बर्लिन में क्या है राहुल का कार्यक्रम? राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में भारतीय प्रवासी कांग्रेस (IOC) के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन IOC की यूरोपीय इकाइयों को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें NRI मुद्दों, कांग्रेस को मजबूत करने और पार्टी की वैचारिक पहुंच बढ़ाने पर चर्चा होगी। IOC ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ़ ख़ान ने कहा कि सैम पित्रोदा और डॉ. आरती कृष्णा जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे, और संगठन राहुल की मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा है। IOC UK के महासचिव विक्रम दूहन ने इस यात्रा को वैश्विक कूटनीतिक संवाद को बढ़ाने वाला कदम बताया, जिससे जर्मन सांसदों और भारतीय समुदाय से बातचीत के नए अवसर बनेंगे।

Prev Article
मोदी, शाह और राहुल गांधी ने CIC, CVC नियुक्तियों को अंतिम रूप देने के लिए की बैठक
Next Article
कांग्रेस सांसद थरूर को 'वीर सावरकर पुरस्कार' मिलने की जानकारी नहीं

Articles you may like: