नयी दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ लगभग 2 घंटे की बंद कमरे में बैठक की, जिसमें केंद्रीय सूचना आयोग में महत्वपूर्ण नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया।
चर्चा में मुख्य सूचना आयुक्त, 8 सूचना आयुक्तों तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के चयन पर भी विचार शामिल था। सूत्रों के अनुसार, चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अधिकारियों के चयन पर असहमति नोट दर्ज किया।