🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं की मौजूदगी से रोमांचक होंगे ट्रायल, जुटेंगे भारत के 150 से अधिक शीर्ष शूटर

राष्ट्रीय चयन ट्रायल से भारतीय निशानेबाजी सत्र की शुरुआत, 2026 राष्ट्रीय टीम की दौड़ में निर्णायक साबित होंगे चयन मुकाबले।

By रजनीश प्रसाद

Jan 19, 2026 18:36 IST

नई दिल्ली : भारतीय निशानेबाजी के घरेलू सत्र को नई रफ्तार मिलने जा रही है। सोमवार से देश के शीर्ष राइफल और पिस्टल निशानेबाज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (DKSSR) में नेशनल सेलेक्शन ट्रायल (ग्रुप A) 1 और 2 में हिस्सा लेंगे। ये ट्रायल 19 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेंगे। इसमें आठ ओलंपिक स्पर्धाओं के साथ पुरुष और महिला वर्ग की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा भी शामिल है। कुल मिलाकर 150 से अधिक दिग्गज निशानेबाज मैदान में उतरेंगे।

पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन के फाइनल खेले जाएंगे वहीं पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा की क्वालिफिकेशन भी शुरू होगी। इस स्पर्धा में प्रतिभागियों की संख्या सबसे कम है जिसमें ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अनीश भनवाला प्रमुख नाम हैं।

इन ट्रायल में कई बड़े सितारे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में मौजूदा विश्व चैंपियन सम्राट राणा उतरेंगे। डबल ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर महिला पिस्टल स्पर्धाओं में खेलेंगी। उनके साथ पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल 3 पोजिशन) और सरबजोत सिंह भी हिस्सा लेंगे।

महिला पिस्टल में ईशा सिंह, विश्व नंबर दो और विश्व कप फाइनल विजेता सुरुचि फोगाट के कारण मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। वहीं अनुभवी निशानेबाज राही सरनोबत, श्वेता सिंह, ओंकार सिंह और लज्जा गौस्वामी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

इन ट्रायल का महत्व इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि 2026 की पहली राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए इन दोनों ट्रायल के स्कोर अनिवार्य हैं। अप्रैल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सत्र, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप (जो लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 का पहला क्वालिफाइंग इवेंट है) को देखते हुए सभी निशानेबाज अपनी तैयारी को परखना चाहेंगे। ऐसे में ये ट्रायल भारतीय निशानेबाजी के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।

Prev Article
गर्मी में बीमार होकर गिर पड़ा एक बॉल किड, खिलाड़ी बने रक्षक, ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे राउंड तक पहुंचे अलकाराज़, सबालेंका
Next Article
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पहली रेनॉक सिक्किम पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया

Articles you may like: