मेलबर्न : टेनिस जगत में इन दिनों सबकी निगाहें उनके मुकाबलों पर टिकी रहती हैं। उनकी प्रतिद्वंद्विता को ‘सिनकारास’ कहा जाता है लेकिन अब यह सिनकारास की दोस्ती भी टेनिस दुनिया में एक बड़ा टॉकिंग पॉइंट बन गई है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 18 जनवरी से होनी है। इसकी तैयारी के लिए रविवार सुबह ही कार्लोस अल्काराज और जानिक सिनर मेलबर्न पहुँचे लेकिन कैसे? दक्षिण कोरिया से सिनर और अल्काराज एक ही प्राइवेट जेट में साथ-साथ मेलबर्न आए। दोनों सितारों की टीमें भी उसी विमान में थीं। इसलिए सिर्फ रोमांचक मुकाबले ही नहीं बल्कि टेनिस प्रेमियों के बीच अब उनकी यह दोस्ती भी चर्चा का विषय बन गई है।
मेलबर्न पहुँचने के बाद अल्काराज ने सिनर को देखकर मजाक में कहा कि देखकर लग रहा है कि आप लोग सो रहे थे। हँसते हुए अल्काराज बोले कि हाँ, हम सो ही रहे थे इसलिए प्लेन में ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि दोनों की टीमें एक साथ आईं, इस बात का उन्होंने भी खूब आनंद लिया।
दो दिन पहले ही दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में सिनर और अल्काराज ने एक प्रदर्शनी मैच खेला था। मैच के दौरान दोनों ने खूब मस्ती भी की। वहाँ दोनों से पूछा गया था कि क्या वे जोड़ी बनाकर डबल्स खेलना चाहेंगे। इस पर अल्काराज ने जवाब दिया कि कम से कम एक बार खेलना तो बहुत मजेदार होगा। मैं फोरहैंड मारूँगा, वो बैकहैंड। इस पर सिनर ने जोड़ा कि मैं सहमत हूँ। हमने इस बारे में कभी बात नहीं की लेकिन एक बार तो जोड़ी बनाकर खेलना जरूर पसंद करेंगे।
हालाँकि जब अगले हफ्ते दोनों कोर्ट पर उतरेंगे तो दोनों के दिमाग में सिर्फ ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब होगा। सिनर के चार ग्रैंड स्लैम खिताबों में से दो ऑस्ट्रेलियन ओपन हैं। वहीं अल्काराज ने बाकी ग्रैंड स्लैम दो-दो बार जीते हैं लेकिन यही एक ग्रैंड स्लैम अब तक उनके नाम नहीं है। अगर वे इसे जीत लेते हैं तो मेलबर्न में ही उनका करियर ग्रैंड स्लैम पूरा हो जाएगा। टेनिस प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!