🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हावड़ा से गिरफ्तार हुए पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के 3 आरोपी

पंजाब के कुख्यात गैंग के तीनों कथित सदस्यों को गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 12, 2026 18:35 IST

पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राणा बालाचौरिया की हत्या के 3 आरोपियों को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के कुख्यात गैंग के तीनों कथित सदस्यों को गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। उनका नाम करण पाठक, तरणदीप सिंह और आकाशदीप सिंह बताया जाता है। गौरतलब है कि गत 15 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में मैच के दौरान ही कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सेल्फी लेने के बहाने अपराधी उनके करीब आए और राणा को लक्ष्य बनाकर गोली दाग दी गयी। गोली राणा के सिर में लगी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही पंजाब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी पंजाब से नेपाल होकर गंगटोक पहुंचे। वहां से भारत में दाखिल होकर कुछ दिनों तक कोलकाता में छिपे रहे। जांच अधिकारियों का अनुमान है कि रविवार की रात तो तीनों आरोपी हावड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन ऐन मौके पर STF ने गोलाबाड़ी पुलिस थाना को सतर्क कर दिया। इसके बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Prev Article
मात्र ₹1000 के बदले में बांग्लादेशी महिला को 'घुसपैठ' कराने की कोशिश, हावड़ा स्टेशन से 2 गिरफ्तार

Articles you may like: