'वह पूरी तरह फिट हैं, उन्हें टीम में न रखने की कोई वजह नहीं', सौरव गांगुली ने किया मोहम्मद शमी का बचाव

सौरव गांगुली ने कहा, "शमी पूरी तरह से फिट हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अकेले दम पर बंगाल टीम को जीत दिलाई।"

By तानिया राय, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 11, 2025 12:57 IST

भारतीय क्रिकेट टीम से मोहम्मद शमी को बाहर रखने को लेकर जारी विवाद के बीच, पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि शमी फिट हैं और शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज करने का कोई तर्क नहीं है।

शमी की फिटनेस और प्रदर्शन की तारीफ

सौरभ गांगुली ने कहा, “शमी पूरी तरह फिट है और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है। हमने तीन रणजी ट्रॉफी मैचों में देखा है कि उसने अकेले ही बंगाल को जीत दिलाई है।” गांगुली ने यह भी जोड़ा कि चयनकर्ता इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे होंगे और शमी के संपर्क में भी होंगे। उन्होंने कहा, “फिटनेस और कौशल के लिहाज से यह वही पुराना मोहम्मद शमी है। मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता कि वह टेस्ट, वनडे या टी-20 में भारत के लिए खेलना जारी क्यों नहीं रख सकता।”

काफी समय से टीम से बाहर हैं शमी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद शमी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से भी वह बाहर रहे। इसके बाद 35 वर्षीय शमी ने बयान दिया था कि वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

इस सीज़न के रणजी ट्रॉफी में शमी का परफॉरमेंसः

-3 मैच खेले हैं

-91 ओवर फेंके हैं

-15 विकेट लिए हैं

पहले दो मैचों में उन्होंने बंगाल को लगातार जीत दिलाई, जबकि तीसरे मैच में त्रिपुरा के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और मैच ड्रॉ रहा।

गांगुली का स्पष्ट संदेश चयनकर्ताओं को

सौरभ गांगुली का बयान साफ संकेत देता है कि वह शमी को अभी भी भारत की गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा मानते हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं से अप्रत्यक्ष रूप से आग्रह किया कि यदि खिलाड़ी फिट और फॉर्म में है तो उसे मौका जरूर मिलना चाहिए।

Prev Article
महिला क्रिकेट टीम में पहली बार होने जा रहा बड़ा बदलाव, हरमनप्रीत की टीम को मिलेगा विदेशी कोच
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: