महिला क्रिकेट टीम में पहली बार होने जा रहा बड़ा बदलाव, हरमनप्रीत की टीम को मिलेगा विदेशी कोच

विश्वकप विजेता भारतीय महिला टीम को पहली बार मिलेगा विदेशी स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच

By तानिया राय

Nov 11, 2025 12:36 IST

विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब पहली बार एक विदेशी स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच पाने जा रही है। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की फिटनेस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए BCCI ने इस विभाग में कई नए विशेषज्ञों की नियुक्ति की है। इसका लक्ष्य राष्ट्रीय और घरेलू स्तर की महिला टीमों की फिटनेस में व्यापक सुधार लाना है।

नथान कीली से बातचीत अंतिम चरण में

BCCI सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश पुरुष टीम के मौजूदा स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नथान कीली भारतीय बोर्ड के साथ बातचीत के अंतिम चरण में हैं और जल्द ही CoE में शामिल हो सकते हैं। भारतीय महिला टीम के वर्तमान स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अल हर्षा ने शानदार काम किया है और टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत में उनका बड़ा योगदान रहा है। हालांकि, बोर्ड के विस्तारित ढांचे में उन्हें किसी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

नथान कीली का अनुभव और पृष्ठभूमि

नथान कीली के पास काफी अनुभव है। उन्होंने बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के साथ काम किया है और ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी की टीम न्यू साउथ वेल्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CoE में तैनात स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच आमतौर पर भारत की सीनियर पुरुष और महिला टीमों, विभिन्न प्रोग्राम्स, और आयु वर्ग की टीमों के साथ घूम-घूमकर काम करते हैं।

महिला टीम में पहली बार विदेशी फिटनेस विशेषज्ञ

अब तक भारतीय महिला टीम के सभी स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भारतीय ही रहे हैं। लेकिन जैसे ही कीली आधिकारिक रूप से जुड़ेंगे, वे भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहले विदेशी फिटनेस विशेषज्ञ बन जाएंगे।

पुरुष टीम में अब भी एड्रियन ले रॉक्स

दूसरी ओर, भारतीय पुरुष टीम की फिटनेस का दायित्व अभी भी एड्रियन ले रॉक्स के पास है, जो दूसरी बार यह भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, CoE ने हाल ही में प्रत्युष अग्रवाल और अमित वेंगुर्लेकर को नए इन-हाउस कोच के रुप में नियुक्त किया गया है। इन्होंने अनुभवी राज्य-स्तरीय उम्मीदवारों को पीछे छोड़ यह पद हासिल किया है। अग्रवाल पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सहायक स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच थे, जबकि वेंगुर्लेकर ने यही भूमिका लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ निभाई थी।

Prev Article
'अभी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं…', टी-20 विश्वकप से पहले गंभीर का स्पष्ट संदेश
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: