'अभी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं…', टी-20 विश्वकप से पहले गंभीर का स्पष्ट संदेश

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती.

Nov 10, 2025 18:33 IST

टी-ट्वेंटी विश्वकप से पहले अब केवल तीन महीने बाकी हैं लेकिन अभी भी भारतीय टीम इस फॉर्मेट में अजेय नहीं लग रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त टी-ट्वेंटी सीरीज इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। दो-एक के परिणाम से सीरीज जीतने के बावजूद अभी भी पहली एकादश को लेकर टीम मैनेजमेंट प्रयोग कर रहा है। बैटिंग ऑर्डर में तीसरी पोजीशन, पेस अटैक में बुमराह के साथी के चयन को लेकर अस्पष्टता है। इस बार इसे लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट संदेश दिया है। जिस तरह का क्रिकेट खेलकर उदाहरण बनाना चाहती है भारतीय टीम उस लक्ष्य तक अभी भी टीम नहीं पहुंची है, यह गंभीर ने स्पष्ट रूप से बताया है।

हाल ही में बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें गंभीर के साथ साक्षात्कार का एक टीजर है। उस हिस्से में दिखाया गया है कि गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि वे हार के लिए कोई बहाना मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया है कि टीम के रूप में और व्यक्तिगत रूप से भी कभी भी किसी सीरीज की हार को स्वीकार करना उचित नहीं है।

क्रिकेटरों को कड़ी चुनौती के सामने डालने पर ही उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलेगा- इसी मानसिकता में गंभीर का विश्वास है। इस मामले में उन्होंने शुभमन गिल का उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें गहरे समुद्र में धकेलना होगा। टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन को चुनना भी इसी तर्क से किया गया है। टीम के अंदर राजनीति की अटकलों पर भी गंभीर ने पानी फेरा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि ड्रेसिंग रूम में पारदर्शिता है और ऐसा ही होना चाहिए। हालांकि टी-ट्वेंटी विश्वकप के लिए टीम अभी भी तैयार नहीं है, यह भी कोच ने बताया।

उन्होंने कहा कि टी-ट्वेंटी विश्वकप से पहले हम अभी भी वांछित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ देकर रणनीति के साथ तालमेल बिठाने का यही उपयुक्त समय है। हाथ में अभी तीन महीने का समय है। हमेशा से नो-नॉनसेंस' कोचिंग के लिए प्रसिद्ध हैं गंभीर। टीम की जरूरत के लिए स्टार खिलाड़ियों को हटाने के लिए भी तैयार हैं। इसलिए विश्वकप से पहले इस संदेश को लेकर चर्चा हो रही है।

Prev Article
मां दर्जी, पिता वेल्डर, मैदान पर 8 गेंदों में 8 छक्के लगाने वाले आकाश की ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: