तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Nov 02, 2025 17:54 IST

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। रविवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को चार विकेट से हराया था जबकि पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली।

लगातार हार के बाद इस मैच में जीत हासिल करने में भारत ने टॉस जीता। दूसरी ओर, मिशेल मार्श की 19 टॉस जीतने की स्ट्रिक टूट गई। इसके साथ ही टॉस जीतकर फील्डिंग लेने की उनकी लकीर भी टूट गई। सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। खासकर अर्शदीप। पहले तक वह डगआउट में बैठकर टीम का समर्थन कर रहे थे। इस बार उन्हें मौके मिले और उन्होंने प्रदर्शन किया। हर्षित राणा को बिठाकर उन्हें मौका दिया गया। उन्होंने साबित कर दिया कि वे अभी भी टी-20 क्रिकेट के विशेष सेट-अप में माहिर हैं। उन्होंने तीन विकेट लिए, उनके शिकार थे ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश और मार्कोस स्टोइनिस।

वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।भारत की कड़ी गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी ने खास प्रदर्शन नहीं किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड और छठे नंबर पर आए मार्कोस स्टोइनिस ने रन बनाए। डेविड ने 74 रन बनाए और स्टोइनिस ने 64 रन बनाए। ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श कम स्कोर पर आउट हो गए। जिससे शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मिशेल वेन क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें गोल्डन डक मिला।

Prev Article
आज अर्शदीप खेल सकते हैं, अस्पताल से मुक्त हुए श्रेयस
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: