आज अर्शदीप खेल सकते हैं, अस्पताल से मुक्त हुए श्रेयस

By अर्घ्य बनर्जी, Posted by: लखन भारती.

Nov 02, 2025 14:26 IST

टी-ट्वेंटी सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। बाकी तीन मैच हैं। आज होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बराबरी की लड़ाई है। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा को छोड़कर टॉप ऑर्डर में किसी ने रन नहीं बनाए। जोश हेजलवुड के सामने भारतीय बैटिंग ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

भारत को टी-ट्वेंटी टीम में नए आए वाइस कैप्टन शुभमन गिल का फॉर्म परेशान कर रहा है। शुभमन के टीम में आने से संजू सैमसन को अपरिचित पांच या छह नंबर पर बैटिंग करनी पड़ रही है। होबार्ट में संजू के सामने मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका है।

होबार्ट में भारत के लिए खुशखबरी यह है कि हेजलवुड नहीं खेलेंगे। उनकी जगह शॉन एबॉट या प्रतिभाशाली माहोले बियर्डमैन खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि चोट से उबरकर आक्रामक बैटर ग्लेन मैक्सवेल टीम में वापस आ गए हैं।

भारत को टीम कॉम्बिनेशन की चिंता है। पिछले मैच में स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप दोनों खेले थे। इस मैच में पेस के अनुकूल विकेट होने की संभावना है। उस स्थिति में कुलदीप की जगह अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं।

होबार्ट में साल के इस समय टी-ट्वेंटी में औसत स्कोर 148 है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी विभाग को दुनिया के नंबर एक पेसर बुमराह पर निर्भर रहना होगा। जो टी-ट्वेंटी में 100 विकेट से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। इधर, सिडनी के अस्पताल से श्रेयस अय्यर को छुट्टी मिल गई है।

Prev Article
भारत का लक्ष्य चैंपियन बनने का पर दक्षिण अफ्रीका से मिलेगी मुश्किल चुनौती, 3 बजे मैच शुरु
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: