17 जुलाई 2017, लॉर्ड्स का मैदान...भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हर सदस्य के दिल में वह दिन हमेशा एक टीस बनकर रह जाएगा। मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना...इस दिन सभी एक दूसरे के गले लगकर रो पड़ी थी। उस हार ने उन्हें चैन से जीने नहीं दिया है। विश्वकप में इंग्लैंड से मिली हार को झूलन गोस्वामी व टीम की दूसरी खिलाड़ी आज भी पचा नहीं सकी हैं।
7 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिर दुःख और दर्द के आंसू खुशियों के आंसू में बदले। 2 नवंबर 2025 को इंतजार खत्म हुआ और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच डाला। महिला क्रिकेट टीम का पहला वर्ल्ड कप जीतने का सपना सच साबित हुआ। हरमनप्रीत और उनकी शेरनियों की लड़ाई रंग लाई और कुछ देर के लिए ही सही लेकिन लॉर्ड्स के मैदान में मिली वह हार भूला दी गयी।
ICC महिला विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। यह जीत सिर्फ टीम की वर्तमान खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ियों को भी समर्पित है। हरमनप्रीत इस बात को नहीं भूलीं हैं। इसलिए तो मैच जीतने के बाद सेलिब्रेशन स्टेज पर वह मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजूम चोपड़ा को भी खींचकर लायी। टीम इंडिया की वर्तमान कप्तान ने विश्व कप की ट्रॉफी पूर्व खिलाड़ियों को सौंपते हुए कहा, 'दीदी, यह आपलोगों के लिए।'
उसी समय हरमनप्रीत कौर ने एक खिलाड़ी से माफी भी मांगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
झूलन से हरमनप्रीत ने मांगी माफी
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ICC चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने के बाद हरमनप्रीत कौर ने सबसे पहले अपनी टीम के साथ इसकी खुशियां मनायी। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि वह पूर्व खिलाड़ियों के हाथों में विश्व कप की ट्रॉफी सौंप दी। यह देखकर पूर्व खिलाड़ी भी भावुक हो गयी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर झूलन गोस्वामी और स्मृति मंधाना के पास गयी और उनसे माफी मांगते हुए कहा, 'पिछली बार आपलोगों के लिए हम विश्व कप नहीं ला पाए थे, उसके लिए माफी मांगती हूं।' दोनों भावुक होकर हरमनप्रीक को गले से लगाती नजर आयी।
झूलन गोस्वामी का भावुक संदेश
बाद में सोशल मीडिया पर झूलन गोस्वामी ने लिखा है, 'यह मेरा सपना था, जिसे तुमलोगों ने पूरा किया है। शेफाली वर्मा ने 70 रन बनाएं और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। दिप्ती शर्मा की हाफ-सेंचुरी और 5 विकेट...दोनों ने ही असाधारण परफॉर्म किया। ट्रॉफी अब हमारा है।' वही मिताली राज ने लिखा है, 'भारतीय लड़कियों के हाथों में विश्व कप की ट्रॉफी देखने का हमारा दो दशकों से अधिक पुराना सपना था। आज (रविवार, 2 नवंबर) रात को वह सपना सच हो गया। विश्व क्रिकेट की नई चैम्पियन, तुमलोगों ने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं जीती है बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के हर एक दिल को जीत लिया है। जय हिंद।'