स्मृति मंधाना और अभिषेक शर्मा को ICC का अवॉर्ड, शानदार परफॉर्मेंस के लिए खिताब जीता

भारत के यह दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।

By सौम्यदीप दे, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 16, 2025 21:40 IST

दोनों सलामी बल्लेबाज हैं। दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं। इसीलिए अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना खास अवॉर्ड से नवाजे गये हैं। गुरुवार को आईसीसी ने सितंबर के लिए दो क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ चुना। हाल ही में अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे। वहीं दूसरी ओर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दोनों सम्मानित किये गये हैं।

अभिषेक शर्मा टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के सबसे अहम सदस्यों में से एक हैं।सलामी बल्लेबाजी करते हुए वे टीम की पारी को बखूबी संभालते हैं।उन्होंने सात मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए।स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रन रहा। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

वह टी 20 बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के अलावा 931 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं। इस खिताब को जीतने के बाद अभिषेक ने कहा, "मुझे यह पुरस्कार टीम को कुछ महत्वपूर्ण मैच जिताने के लिए मिला है इसलिए मैं और भी बेहतर महसूस कर रहा हूं।"

दूसरी ओर स्मृति मंधाना भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 4 वनडे खेले और 77 की औसत से कुल 308 रन बनाए। इसमें दो शतक शामिल हैं। उन्होंने पहले तीन मैचों में 58, 117 और 125 रन बनाए। इनमें से तीसरे वनडे में उन्होंने एक मिसाल कायम की। उन्होंने 50 गेंदों पर शतक बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों में वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने ताजमिन ब्रिट्ज़ और सिदरा अमीन को हराकर खिताब जीता। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी यादगार पल बनाने और देश के लिए मैच जीतने के लिए प्रेरित करेगा। हालांकि वह विश्व कप के पहले दो मैचों में अपनी सामान्य लय में नहीं थीं फिर भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रनों की शानदार पारी खेली।

Prev Article
क्या खत्म हो गया ग्लेन मैक्सवेल का क्रिकेट कॅरियर? कोचिंग में आजमाने वाले हैं हाथ!
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: